|
इराक़ में विस्फोटों में 80 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी पुलिस का कहना है कि विभिन्न हिस्सों में हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं और सौ से अधिक घायल हुए हैं. सबसे अधिक नुक़सान उत्तरी शहर तल अफ़र में हुआ है जहाँ दो ट्रकों में हुए विस्फोटों में पचास लोगों की मौत हुई. दूसरा विस्फोट पश्चिमी शहर रामादि में हुआ जहाँ विस्फोट से 15 से अधिक लोगों की मौत हुई. रामादि शहर में अमरीकी और इराक़ी बलों ने एक नया अभियान शुरु किया है. दावा किया गया है कि यह अभियान अलक़ायदा के लड़ाकों के सफ़ाए के लिए छेड़ा गया है. ट्रक बम तल अफ़र शहर सीरिया की सीमा पर बसा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पहला विस्फोट एक आत्मघाती हमले के कारण हुआ. हमलावर ने इसके लिए विस्फोटकों से भरे हुए एक ट्रक का प्रयोग किया. ख़बरें मिली हैं कि ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक को एक भीड़ भरे बाज़ार में घुसा दिया.
उस समय बाज़ार में लोग ख़रीददारी करने के लिए आए हुए थे और ट्रक ड्राइवर ने लोगों को ट्रक के पीछे लदा गेहूँ बेचने के बहाने से ट्रक के पास इकट्ठा कर लिया. और फिर इसमें विस्फोट कर दिया. इसके कुछ ही समय बाद एक और बाज़ार में एक दूसरे ट्रक में भी इसी तरह का विस्फोट हुआ. दोनों विस्फोटों में कम से कम पचास लोगों की मौत हुई है और 120 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि तल अफ़र में हुई यह घटना अमरीकी नेतृत्व वाली फ़ौजों की दिक़्क़तों को दर्शाती है. एक साल पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इसी शहर का उदाहरण देते हुए कहा था कि यहाँ हिंसा अमरीकी सेना की कार्रवाइयों के कारण घट गई है. लेकिन यहाँ हमलावर लगातार लौटते रहे हैं. इससे पहले हमला चार दिन पहले ही हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में 50 से ज़्यादा की मौत24 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ से सेना वापसी की समय सीमा तय23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना पुनर्निर्माण: अमरीकी विभागों की आलोचना23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना हाशिमी विद्रोहियों से वार्ता के पक्ष में20 मार्च, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी सेना पर विश्वास नहीं19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना उम्मीद से हताशा तक का सफ़र19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||