|
इराक़ में पुलिस नाके पर हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि रमादी शहर में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं. रमादी में एक पुलिस कमांडर ने कहा कि इस आत्मघाती हमले में एक पुलिस नाके को निशाना बनाया गया है. कमांडर ने बताया कि विस्फोटक सामग्री से भरा एक ट्रक रमादी के पश्चिमी इलाक़े में स्थित एक पुलिस नाके की इमारत से टकराया और उसमें विस्फोट कर दिया गया. ऐसी ख़बरें हैं कि इस हमले में मारे गए ज़्यादातर लोगों में पुलिकर्मी हैं. लगभग तीस लोग घायल बताए गए हैं. यह पुलिस नाका घनी आबादी वाले इलाक़े में था और कहा गया है कि हताहतों में कुछ आम लोग भी हो सकते हैं. ऐसी भी ख़बरें मिली हैं कि इस विस्फोट के ज़रिए क्लोरीन गैस छोड़ी गई है. अनबर प्रांत में साल 2007 में अभी तक दस ऐसे बम हमले हो चुके हैं जिनमें क्लोरीन गैस को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. रमादी विदेशी गठबंधन की सेनाओं और इराक़ सरकार के ख़िलाफ़ सुन्नी नेतृत्व वाली विद्रोही गतिविधियों का एक प्रमुख स्थान रहा है. पुलिस ने कहा कि दीवानिया शहर में अमरीकी और इराक़ी सुरक्षा बलों की शिया मेहदी सेना के लड़ाकों के साथ लड़ाई हुई है. दक्षिणी शहर दीवानिया में पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने स्थानीय समय के अनुसार तड़के क़रीब पाँच बजे धावा बोला जिसके बाद वहाँ वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि इस लड़ाई में अनेक अमरीकी वाहन तबाह हो गए हैं. दीवानिया राजधानी बग़दाद से क़रीब 180 किलोमीटर दक्षिण में है. गवर्नर के दफ़्तर में एक अधिकारी ने कहा कि हाल के दिनों में दीवानिया शहर में जातीय हिंसा की अनेक घटनाएँ हुई हैं जिनमें अनेक लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नैन्सी पेलोसी सीरिया की यात्रा पर03 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना समयसीमा तय करना ग़ैर ज़िम्मेदाराना: बुश03 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना केमिकल अली को मौत की सज़ा की माँग02 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'शिया लड़ाकों ने गतिविधियाँ रोकीं'01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी प्रतिभा ने जीता टीवी टैलेंट शो31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमले, 100 मरे29 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सैन्य वापसी की तारीख़ तय की सीनेट ने29 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ पर विदेशियों का अवैध क़ब्ज़ा'28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||