|
नैन्सी पेलोसी सीरिया की यात्रा पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की स्पीकर और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी सीरिया की यात्रा पर आई हैं. बुश प्रशासन ने इस दौरे की आलोचना की है. बुश प्रशासन ने 2005 में लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीका हरीरी की हत्या के बाद से सीरिया का बहिष्कार किया हुआ है. सीरिया में नैन्सी पेलोसी का स्वागत सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद और सीरिया के विदेश मंत्री ने किया. बुश प्रशासन की ओर से हुई आलोचना पर नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि इराक़ और लेबनान के मुद्दे को सुलझाने के लिए सीरिया से बातचीत करना ज़रूरी है. अमरीकी के राष्ट्रपति बुश ने नैन्सी पेलोसी के सीरिया दौरे के बारे में कहा है कि इससे सीरियाई राष्ट्रपति को अलग-थलग करने की कोशिशों पर असर पड़ेगा. जॉर्ज बुश का कहना था, "राष्ट्रपति असद के साथ बैठक या फ़ोटो खींचवाना उन्हें ये आभास देगा कि वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मुख्यधारा में हैं जबकि वो आतंक को बढ़ावा देते हैं." 'बहादुर महिला' माना जा रहा है कि 2003 के बाद, जब से द्विपक्षीय रिश्ते बिगड़े हैं उसके बाद से सीरिया का दौरा करने वाली नैन्सी पेलोसी सबसे उच्च पदस्थ अमरीकी राजनेता हैं. सीरियाई मीडिया ने उनकी यात्रा को सकारात्मक बताया है. सीरिया टाइम्स ने उन्हें बहादुर महिला बताया. संयुक्त राष्ट्र की एक जाँच मे सीरियाई अधिकारियों को रफ़ीक हरीरी की हत्या में दोषी पाया था हालांकि सीरिया इस बात से इनकार करता रहा है. नैन्सी पेलोसी इससे पहले इसराइल से बातचीत कर चुकी हैं. संवाददाताओं का कहना है कि वे सीरिया-इसराइल के बीच रुकी शांति वार्ता पर इसराइल के रुख से सीरिया को अवगत कराएँगी. सीरिया की माँग है कि इसराइल गोलान पहाड़ियाँ वापस करे जिसपर इसराइल ने 1967 में कब्ज़ा कर लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश प्रशासन की कड़ी आलोचना20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सीनेट में भी डेमोक्रैट का नियंत्रण09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'दलगत भावना से उपर उठने की ज़रूरत'09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||