|
'दलगत भावना से उपर उठने की ज़रूरत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन में अपनी पार्टी की हार के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अहम नीतिगत मुद्दों पर दलगत भावना से उपर उठने का आह्वान किया है. उन्होंने अमरीकी संसद के नए निर्वाचित सदस्यों से मेल मिलाप के रास्ते पर चलने की अपील की. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, "यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम चुनावों को पीछे छोड़ कर एक साथ काम करें." जॉर्ज बुश ने इराक़ मे जारी संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि वो इस सिलसिले में किसी भी सुझाव का स्वागत करेंगे. उनका कहना है, "मैं वैसे किसी भी सुझाव पर विचार करूँगा जिससे आतंकवादियों को हराने के हमारे लक्ष्य और इराक़ में लोकतांत्रिक सरकार की सफ़लता में मदद मिलेगी." उनका कहना है कि नए निर्वाचित सदस्य चाहे किसी भी पार्टी के हों, उनकी यह ज़िम्मेदारी है कि इराक़ में तैनात अमरीकी सेना को सफ़लता के लिए ज़रूरी सभी संसाधन मुहैया कराना सुनिश्चित करें. इस बीच विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल करने के बाद अपना वैधानिक एजेंडा बनाना शुरू कर दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी का कहना है कि उनकी प्राथमिकताओं में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाना और इराक़ नीति में बदलाव लाना शामिल है. सीनेट में संशय इस बीच सीनेट में किस पार्टी का नियंत्रण होगा इसका फ़ैसला वर्जीनिया से होना है लेकिन अभी तक चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं हुई है. हालाँकि अमरीकी मीडिया ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि यहाँ से डेमोक्रैट उम्मीदवार की जीत हुई है. अग़र ऐसा हुआ तो 12 वर्षों के बाद प्रतिनिधि सभा के साथ साथ सीनेट में भी विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सीनेट में भी डेमोक्रेटिक पार्टी को बढ़त09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड को हटाने की घोषणा08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना वीडियो: नतीजों पर बुश का बयान08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'हिंसा अमरीकी चुनावों से संबंधित'31 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||