|
सीनेट में भी डेमोक्रैट का नियंत्रण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्जीनिया में सीनेटर पद का चुनाव जीतने के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी का अमरीकी संसद के दोनों सदनों पर नियंत्रण हो गया है. वर्जीनिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जिम वेब ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी जॉर्ज एलेन को हरा दिया है. इसके साथ ही 100 सदस्यीय सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की संख्या बढ़ कर 49 हो गई है और दो निर्दलीय सीनेटरों ने इसी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है. ऐसा 1994 के बाद पहली बार हुआ है जब अमरीकी कांग्रेस के दोनों सदनों में डेमोक्रेटिक पार्टी का नियंत्रण हो गया है. हार रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉर्ज एलेन ने चुनावी हार स्वीकार करते हुए कहा, "वर्जीनिया के लोगों ने अपना फ़ैसला सुनाया है और मैं इसे स्वीकार करता हूँ." संसद के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी को पहले ही बहुमत हासिल हो चुका है. एलेन ने कहा कि उन्होंने जिम वेब को टेलीफ़ोन कर उन्हें जीत की बधाई दे दी है. सीनेट और इसकी समितियों पर नियंत्रण होने से डेमोक्रेटिक पार्टी को सीधे राष्ट्रपति से नामित लोगों की नियुक्तियों को मंजूरी देने का अधिकार मिल जाएगा.
उधर मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की शानदार जीत के बाद राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने उनसे कामकाजी संबंध बेहतर करने की दिशा में पहल की है. मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की हार के बाद सबसे पहली गाज गिरी है डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड पर. उन्हें रक्षा मंत्री का पद छोड़ना है. राष्ट्रपति बुश ने उनकी जगह रॉबर्ट गेट्स को नया रक्षा मंत्री मनोनीत किया है. 63 वर्षीय गेट्स अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के पूर्व निदेशक भी रह चुके हैं. स्वागत राष्ट्रपति बुश का कहना है कि छह पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके गेट्स इराक़ में अमरीकी नीति को एक नए परिप्रेक्ष्य में पेश करेंगे.
डेमोक्रेटिक पार्टी के नैंसी पेलोसी ने डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इराक़ में अमरीकी नीति को लागू न कर पाने की ज़िम्मेदारी रम्सफ़ेल्ड की ही थी. डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड पर रक्षा मंत्री का पद छोड़ने के लिए काफ़ी पहले से दबाव बढ़ रहा था. इराक़ युद्ध शुरू होने के तीन साल बाद भी वहाँ जारी हिंसा के लिए रम्सफ़ेल्ड की आलोचना होती रही है. मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की हार को इराक़ युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारों का कहना है कि चुनावी नतीजे ने अमरीका के राजनीतिक परिदृश्य को बदल कर रख दिया है. बीबीसी संवाददाताओं का भी कहना है कि राष्ट्रपति के रूप में बाक़ी के दो साल जॉर्ज बुश के लिए पहले जैसे नहीं रहेंगे. सीनेट और इसकी समितियों में डेमोक्रेटिक पार्टी के नियंत्रण से उन्हें संधियों को मंज़ूरी देने का अधिकार होगा. वे कई मामलों पर सुनवाई कर सकेंगे और तो और कई नियुक्तियों को भी मंज़ूरी देने का अधिकार उनके पास होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें गेट्स का ज़्यादा समय सीआईए में बीता09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड की विदाई का असर09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना डेमोक्रेट खेमे में जश्न का माहौल08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'जनमत संग्रह' की तरह है चुनाव07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव, एक नज़र में 07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका के मध्यावधि चुनावों में मतदान जारी07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||