|
इराक़ में आत्मघाती हमले, 100 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराकी पुलिस के अनुसार देश के शिया बहुल इलाक़ों में हुए आत्मघाती हमलों में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि बग़दाद के शिया बहुल क्षेत्र में हुए दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट किया जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई. यह धमाका भीड़भाड़ वाले इलाक़े में किया गया था. इससे पहले बग़दाद के उत्तर में ख़लिस शहर में हुए तीन बम हमलों में 40 लोग मारे गए थे और 80 लोग घायल हुए थे. पुलिस के अनुसार ख़लिस में हुए धमाके सुनियोजित थे और ये धमाके एक के बाद एक किए गए. पहला धमाका बाज़ार में किया गया जबकि दूसरा न्यायालय परिसर के पास और तीसरा सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया. ख़लिस मुख्य रुप से शियाओं का इलाक़ा माना जाता है और यहां पहले भी धमाके होते रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने संवाद समिति रायटर्स को बताया कि उसने सड़कों पर कम से कम आठ लाशें देखी हैं. अली सादिक नाम के एक सरकारी मुलाज़िम का कहना था कि दुकानों के पास ज़बर्दस्त धमाका हुआ जिसके मिनटों बाद दो और धमाके हुए. संवाद समिति एएफपी के अनुसार आवासीय क्षेत्रों की ओर मोर्टार हमले भी किए गए. पिछले एक हफ्ते में इराक़ में शियाओं पर कई हमले हो चुके हैं. इससे पहले शिया बहुल तलअफार में हुए हमले में 55 लोग मारे गए थे जिसके जवाब में कथित रुप से शिया पुलिसकर्मियों ने 80 से अधिक सुन्नियों को गोली मार दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ से सेना वापसी की समय सीमा तय23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में 50 से ज़्यादा की मौत24 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बाथ समर्थकों को मुख्य धारा में लाने की पहल27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में विस्फोटों में 80 मरे27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'मध्य-पूर्व में अरब देश सक्रिय हों'27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सीनेट में सेना वापसी का प्रस्ताव पारित27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में भीषण गोलीबारी, 45 की मौत28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||