BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 मार्च, 2007 को 09:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में भीषण गोलीबारी, 45 की मौत
इराक़ में बम विस्फोट
तल अफ़ार में मंगलवार को भीषण बम विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए थे
इराक़ से ख़बरें मिल रही हैं कि पश्चिमोत्तर शहर तल अफ़ार में भीषण गोलीबारी हुई है जिसमें कम से कम 45 सुन्नी अरब लोग मारे गए हैं.

ख़बरों के अनुसार यह गोलीबारी संभवतः हाल के समय में शिया बहुल इलाक़ों में हुए हमलों का बदला लेने के लिए की गई लगती है.

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 45 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं.

एजेंसियों का कहना है कि तल अफ़ार शहर में शिया, सुन्नी और तुर्की समुदाय के लोग रहते हैं और वहाँ हाल के दिनों में इन समुदायों के बीच काफ़ी तनाव बढ़ा है.

मंगलवार को गोलीबारी तल अफ़ार के अल वहदा में हुई जहाँ मुख्य रूप से सुन्नी लोग रहते हैं और कुछ ऐसी भी ख़बरें मिली हैं कि इन शिया हथियारबंद लोगों में कुछ पुलिसकर्मी भी थे.

समाचार एजेंसी ने तल अफ़ार शहर के मेयर ब्रिगेडियर नाजिम अल जुबूरी के हवाले से ख़बर दी है, "शिया सशस्त्र लड़ाकों ने सुन्नियों को उनके घरों में ही गोली चलाकर मार दिया. पचास से ज़्यादा लोग मारे गए."

समाचार एजेंसी एपी ने पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि शिया पुलिसकर्मियों ने सुन्नियों पर यह हमला किया जिसमें 45 से ज़्यादा लोग मारे गए.

एपी के अनुसार ये शिया पुलिसकर्मी मंगलवार को तल अफ़ार शहर में हुए भीषण धमाकों से आहत थे और बदला लेने के लिए उन्होंने यह हमला किया.

एजेंसियों के अनुसार इन पुलिसकर्मियों ने बुधवार को तड़के से ही सुन्नी इलाक़ों में घूमना शुरू कर दिया था और सुन्नियों और उनके घरों पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं.

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि क़रीब दो घंटे तक यह गोलीबारी चली और और मारे गए लोगों में 15 से 60 साल की उम्र तक के लोग हैं.

स्थानीय अस्पताल में एक डॉक्टर ने समाचार एजंसी रॉयटर्स को बताया कि मारे गए लोग जहाँ-तहाँ ज़मीन पर पड़े हैं क्योंकि अस्पताल में उन्हें रखने के लिए समुचित जगह नहीं है.

डॉक्टर ने बताया कि सभी लोगों के सिर में गोली मारी गई.

गोलीबारी के बाद हिंसा भड़कने से रोकने के लिए इराक़ी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और पूरे शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

ग़ौरतलब है कि एक ही दिन पहले यानी मंगलवार को विभिन्न हिस्सों में हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 80 लोग मारे गए थे और सौ से अधिक घायल हुए हैं.

सबसे अधिक नुक़सान तल अफ़र में हुआ जहाँ दो ट्रकों में हुए विस्फोटों में पचास लोगों की मौत हुई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ में विस्फोटों में 80 मरे
27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में 50 से ज़्यादा की मौत
24 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
अमरीकी सेना पर विश्वास नहीं
19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
उम्मीद से हताशा तक का सफ़र
19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>