BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 अप्रैल, 2007 को 14:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में आत्मघाती 'महिला' का हमला
इराक़
सड़कों पर होने वाले बम धमाकों से अमरीकी सैनिकों को भारी ख़तरा है
इराक़ में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी बग़दाद से पूर्वोत्तर में एक शहर मुक़दादिया में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस भर्ती केंद्र को निशाना बनाया है जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा घायल हो गए.

पुलिस भर्ती केंद्र में जिस समय ये हमला किया गया उस समय वहाँ अनेक युवा भर्ती के लिए इकट्ठा थे.

उधर राजधानी बग़दाद के मध्यवर्ती इलाक़े में अमरीकी और इराक़ी सुरक्षा बलों की लड़ाई कुछ बंदूकधारियों से हुई है. उस इलाक़े में सुन्नी बड़ी संख्या में रहते हैं. बग़दाद में एक सड़क पर कार बम धमाका भी हुआ है जिसमें पुलिस के अनुसार कम से पाँच लोग मारे गए.

मुक़दादिया शहर में स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि हमला करने वाले व्यक्ति ने काला बुरक़ा पहन रखा था और अपनी कमर से बाँधी गई विस्फोटक पट्टी में पुलिस भर्ती केंद्र में आकर धमाका कर दिया.

पुलिस भर्ती केंद्र में मौजूद लोगों के अलावा कुछ राहगीर भी इस हमले की चपेट में आ गए. इराक़ में इस तरह के महिला आत्मघाती हमले कोई आम घटना तो नहीं हैं लेकिन ऐसा भी नहीं हैं कि महिला आत्मघाती हमले ना हुए हों.

फ़रवरी 2007 में राजधानी बग़दाद में एक विश्वविद्यालय में हुए एक बड़े हमले के बारे में कहा गया था कि वह एक महिला बमधारी ने किया था.

अमरीकी सेना ने कहा है कि सोमवार को बग़दाद में सड़क पर जो एक बम धमाका हुआ था उसमें तीन सैनिकों की मौत हुई और एक अन्य सैनिक पश्चिमी अनबार प्रांत में मारा गया.

इन मौतों के साथ ही अप्रैल महीने में मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या 40 हो गई है. इराक़ में 2003 में हुए हमले के बाद से मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या के बारे में अलग-अलग आँकड़े आ रहे हैं जिनमें से एक के अनुसार 3280 अमरीकी सैनिक अपनी जान गँवा चुके हैं.

उधर अमरीकी सेना ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि एक अमरीकी हेलीकॉप्टर राजधानी बग़दाद में विद्रोहियों की गोलीबारी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

हालाँकि बग़दाद में अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता क्रिस्टोफ़र ग्रेवर ने बीबीसी को बताया कि एक अमरीकी हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी तो की गई थी लेकिन वह सही-सलामत अपने अड्डे पर वापस लौट आया.

2003 में हुए हमले के बाद से इराक़ में अमरीका के पचास से अधिक सैन्य हेलीकॉप्टर तबाह हो चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'रॉकेट हमले' में 15 लोगों की मौत
08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में पुलिस नाके पर हमला
06 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
प्रमुख शिया मौलवी की हत्या
10 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना
सद्दाम की प्रतिमा गिराई
09 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>