|
दुनिया ने देखी बर्मा की नई राजधानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा के सैन्य शासन ने पहली बार बाहरी दुनिया के लिए अपनी नई राजधानी नेपीएडॉ का दरवाज़ा खोला. नेपीएडॉ पुरानी राजधानी रंगून से 460 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. अब तक चुनिंदा विदेशियों को ही नेपीएडॉ जाने की इजाज़त दी गई थी लेकिन मंगलवार को विदेशी मीडिया के लोगों को सेना दिवस की परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया था. हालांकि यह अभी तक साफ़ नहीं है कि राजधानी को रंगून से हटाकर नेपीएडॉ क्यों ले जाया गया है. नई राजधानी के नज़दीक पहुँचते ही तंग और ट्रैफिक से भड़ी सड़क अचानक आठ लेन की सड़क में तब्दील हो जाती है. भव्य निर्माण सैकड़ों वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में नाई पी डा का भव्य रूप देने का काम तेज़ी से चल रहा है. सारे सरकारी कर्मचारियों को डेढ़ साल पहले ही रंगून से नई राजधानी भेज दिया गया. यहाँ उनके लिए अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं, जहाँ पर्याप्त बिजली और पानी की व्यवस्था है. हालांकि सरकारी कर्मचारियों की शिकायत है कि नई राजधानी में दुकानों और रेस्तरां की कमी है. बहुत से लोगों ने तो अपना परिवार यहाँ लाने से इनकार कर दिया. सेना के लिए शहर के पूर्वी हिस्से में किले जैसा परिसर बनाया गया है. बर्मा के सैनिक शासक थान श्वे यहीं रहते हैं. मंगलवार की सुबह थान श्वे ने हज़ारों सैनिकों की परेड की सलामी ली. वे दुर्बल नज़र आ रहे थे लेकिन उनके भाषण में वही चिर-परिचित कठोरता थी. उन्होंने प्रजातांत्रिक सुधारों को लेकर अमरीका और यूरोप की ओर से बढ़ते दबावों का हवाला देते हुए कहा कि सैनिकों को विदेशी ताकतों के मंसूबों के ख़िलाफ़ सतर्क रहना होगा क्योंकि वे देश को कमजोर करने में लगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें विद्रोहियों के ख़िलाफ़ भारत-बर्मा एकजुट15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा पर अमरीकी प्रस्ताव गिरा12 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अल्फ़ा के ख़िलाफ़ बर्मा से सहयोग10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सू ची से मिले संयुक्त राष्ट्र अधिकारी11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पूर्वोत्तर के विद्रोहियों पर बर्मा की कार्रवाई03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सुरक्षा परिषद में पहली बार बर्मा पर चर्चा29 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सू ची की हिरासत अवधि 'बढ़ाई गई'27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना लोकतंत्रवादी नेता सू ची 60 की हुईं19 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||