|
चीन की सैन्य नीति पर चेनी की चिंता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने चीन की सैन्य नीतियों पर यह कहते हुए चिंता ज़ाहिर की है कि ये नीतियाँ चीन के घोषित शांतिपूर्ण उद्देश्यों से मेल नहीं खाती हैं. डिक चेनी ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान यह वक्तव्य देते हुए उत्तर कोरिया के साथ परमाणु समझौते के लिए चीन की सराहना की लेकिन अपना सैनिक जमावड़ा बढ़ाने और सेटेलाइट निरोधक परीक्षण करने के लिए चीन की आलोचना भी की. डिक चेनी ने इराक़ में सैन्य अभियानों के लिए समर्थन देने पर ऑस्ट्रेलिया का धन्यवाद भी दिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड को इराक़ मुद्दे पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है और चेनी की यात्रा के ख़िलाफ़ भी प्रदर्शन हुए हैं. अमरीकी उपराष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के साथ छह देशों की बातचीत में चीन की सक्रिय भूमिका के लिए उसकी सराहना की जिसकी बदौलत ही 13 फ़रवरी को एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था. उस समझौते में उत्तर कोरिया ने अपने महत्वपूर्ण परमाणु ठिकाने बंद करने का वादा किया था. डिक चेनी ने कहा, "चीन यह अच्छी तरह समझता है कि परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया ख़ुद चीन की सुरक्षा के लिए भी ख़तरनाक साबित हो सकता है." हालाँकि डिक चेनी ने कहा, "चीन सरकार की कुछ अन्य गतिविधियाँ कुछ अलग ही तरह के संदेश देती हैं." उन्होंने कहा कि चीन ने जनवरी में जो एक निष्क्रिय सैटेलाइट को ध्वस्त किया और "उसने अपना जो सैनिक जमावड़ा जारी रखा है, उन्हें रचनात्मक क़दम नहीं कहा जा सकता और ये गतिविधियाँ चीन के घोषित शांतिपूर्ण उद्देश्यों से मेल नहीं खाती हैं." ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में बीबीसी संवाददाता निक ब्रायंट का कहना है कि डिक चेनी की यह टिप्पणी काफ़ी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अक्सर व्हाइट हाउस की नीति को ही शब्द देते हैं. चीन कह चुका है कि निष्क्रिय सैटेलाइट को ध्वस्त करने का प्रयोग सिर्फ़ वैज्ञानिक उद्देश्यों से किया गया था लेकिन अनेक विशेषज्ञों का कहना है कि इसे चीन की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन भी माना जा सकता है. डिक चेनी ने इस पर भी संदेह व्यक्त किया कि उत्तर कोरिया परमाणु समझौते में किए गए अपने वादों पर अमल करेगा और "अमरीका भी इस समझौते पर खुली आँखों से देख रहा है." डिक चेनी ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले जापान का भी दौरा कर चुके हैं जिसे भी अमरीका के निकट सहयोगी माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया पर महत्वपूर्ण 'समझौता' 13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करने पर राज़ी'13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'चीन प्रदूषण रोकने में विफल रहा'28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना चीन ने उपग्रह गिराने की बात मानी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना चीन के मिसाइल परीक्षण से बढ़ी चिंता19 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना रूस, चीन ने अमरीकी प्रस्ताव वीटो किया13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया परीक्षण से बाज आए'05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||