|
चीन ने उपग्रह गिराने की बात मानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसने एक उपग्रह को मार गिराने का सफल परीक्षण किया था. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि ऐसा परीक्षण किया गया था लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि चीन शांतिपूर्ण तरीक़े से बाहरी अंतरिक्ष से संबंधित परीक्षण करता रहेगा. चीन दुनिया का तीसरा देश है जो अंतरिक्ष तक मार करने की क्षमता रखता है, अमरीका और रूस अपनी इस क्षमता का सबूत पहले ही दे चुके हैं. पिछले सप्ताह अमरीका से ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि चीन ने ज़मीन से मार करने वाली मिसाइल का प्रयोग करके मौसम का हाल बताने वाले एक उपग्रह को गिरा दिया था, चीन के इस क़दम की दुनिया के कई देशों ने कडी़ आलोचना की थी. चीन ने पहले इन ख़बरों की पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया था. मिसाइल से उपग्रह को मार गिराए जाने की यह बीस वर्षों में पहली घटना है और इसे चीन की आक्रामक नीति के रूप में देखा जा रहा है. हालाँकि चीन ने जिस उपग्रह को गिराया है वह उसका अपना था और अपनी अवधि पूरी कर चुका था. जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमरीका जैसे देशों ने चीन के इस क़दम की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे हथियारों की होड़ अंतरिक्ष तक जा पहुँचेगी. इस अंतरराष्ट्रीय चिंता के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "चीन कभी हथियारों की दौड़ में न तो शामिल हुआ है और न ही होगा." परीक्षण यह परीक्षण धरती से 537 मील की ऊँचाई पर हुआ और अमरीका के नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल ने सबसे पहले इसकी पुष्टि की. चीन अपना रक्षा बजट गुप्त रखता है और कहा जाता है वह इसमें लगातार बढ़ोतरी कर रहा है, चीन की बढ़ती सामरिक शक्ति दुनिया के अनेक देशों के लिए चिंता का कारण रही है जिनमें भारत भी शामिल है. अमरीका ने चीन के इस क़दम की आलोचना तो की है लेकिन पिछले दिनों जब इस तरह के परीक्षणों पर रोक की माँग उठी थी तो अमरीका ने उसका पुरज़ोर विरोध किया था. पिछले वर्ष अक्तूबर में अमरीका ने अपनी अंतरिक्ष नीति की घोषणा की थी जिसमें कहा गया था कि वह अंतरिक्ष में कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र है, माना जाता है कि अमरीका भी इस तरह की मिसाइलें बनाने में लगा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरानी मिसाइल की मारक क्षमता पर चिंता05 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना मिसाइल प्रतिरक्षा कवच में ऑस्ट्रेलिया भी08 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना ईरान ने फिर मिसाइल परीक्षण किया02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया मिसाइल विवाद बढ़ा21 जून, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण किया04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना पैट्रियट मिसाइल पर भारत-अमरीका बैठक09 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||