BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 अक्तूबर, 2004 को 16:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरानी मिसाइल की मारक क्षमता पर चिंता
ईरानी मिसाइल
मिसाइल से इसराइल सबसे ज़्यादा चिंतित है
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति और प्रभावशाली नेता हाशमी रफ़संजानी ने कहा है कि देश के पास दो हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल मौजूद है.

रफ़संजानी ने यह बयान तेहरान में एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया और इसकी सूचना ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है.

पत्रकारों का कहना है कि ईरान की मारक क्षमता के बारे में यह जानकारी बिल्कुल नई है, ज़ाहिर है कि इससे अमरीका और इसराइल जैसे देशों की चिंता बढ़ेगी.

ईरान बार-बार यही कहता रहा है कि वह अपने हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ़ आत्मरक्षा के लिए करेगा लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका सहित कई देश चिंता जताते रहे हैं.

रफ़संजानी ने कहा कि ईरानी वैज्ञानिक इस मिसाइल के उत्पादन की प्रक्रिया को पूरा करने की स्थिति में हैं.

परीक्षण

इसी वर्ष अगस्त महीने में ईरान ने अपने शहाब-3 मिसाइल के नए संस्करण का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता लगभग 1300 किलोमीटर बताई गई थी.

हाशमी रफ़संजानी को ईरान का सबसे प्रभावशाली कट्टरपंथी नेता और देश के परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता है.

रफ़संजानी आठ वर्षों तक ईरान के राष्ट्रपति रहे हैं और इस समय ईरान की एक प्रमुख परिषद के अध्यक्ष हैं जिसका काम देश की योजनाओं को समय पर लागू करवाना है.

रफ़संजानी का बयान ऐसे समय आया है जबकि उनके परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव का माहौल है, इसराइल ने साफ़ शब्दों में कहा है कि वह ईरान की सैनिक शक्ति से ही नहीं बल्कि उसके "मनमाने रवैए से भी चिंतित है."

इसराइल के ख़ुफ़िया विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि "ईरान परमाणु हथियार बनाने से सिर्फ़ छह महीने दूर है," लेकिन ईरान कहता रहा है कि उसका उद्देश्य शांतिपूर्ण है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>