|
ईरानी मिसाइल की मारक क्षमता पर चिंता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति और प्रभावशाली नेता हाशमी रफ़संजानी ने कहा है कि देश के पास दो हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल मौजूद है. रफ़संजानी ने यह बयान तेहरान में एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया और इसकी सूचना ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है. पत्रकारों का कहना है कि ईरान की मारक क्षमता के बारे में यह जानकारी बिल्कुल नई है, ज़ाहिर है कि इससे अमरीका और इसराइल जैसे देशों की चिंता बढ़ेगी. ईरान बार-बार यही कहता रहा है कि वह अपने हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ़ आत्मरक्षा के लिए करेगा लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका सहित कई देश चिंता जताते रहे हैं. रफ़संजानी ने कहा कि ईरानी वैज्ञानिक इस मिसाइल के उत्पादन की प्रक्रिया को पूरा करने की स्थिति में हैं. परीक्षण इसी वर्ष अगस्त महीने में ईरान ने अपने शहाब-3 मिसाइल के नए संस्करण का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता लगभग 1300 किलोमीटर बताई गई थी. हाशमी रफ़संजानी को ईरान का सबसे प्रभावशाली कट्टरपंथी नेता और देश के परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता है. रफ़संजानी आठ वर्षों तक ईरान के राष्ट्रपति रहे हैं और इस समय ईरान की एक प्रमुख परिषद के अध्यक्ष हैं जिसका काम देश की योजनाओं को समय पर लागू करवाना है. रफ़संजानी का बयान ऐसे समय आया है जबकि उनके परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव का माहौल है, इसराइल ने साफ़ शब्दों में कहा है कि वह ईरान की सैनिक शक्ति से ही नहीं बल्कि उसके "मनमाने रवैए से भी चिंतित है." इसराइल के ख़ुफ़िया विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि "ईरान परमाणु हथियार बनाने से सिर्फ़ छह महीने दूर है," लेकिन ईरान कहता रहा है कि उसका उद्देश्य शांतिपूर्ण है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||