|
ईरान परमाणु ईंधन बेचने के लिए तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा है कि वह अन्य देशों को परमाणु ईंधन बेचने के लिए तैयार है. उसने परमाणु हथियार बनाने के प्रयासों से भी इनकार किया है. ईरानी विदेश मंत्री कमाल ख़राज़ी ने शनिवार को कहा कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं छोड़ेगा क्योंकि यह राष्ट्रीय गर्व का विषय है. समाचार एजेंसी इरना के अनुसार ख़राज़ी ने कहा, "ईरानी जनता अपने राष्ट्रीय हितों के मामले में कोई समझौता करने को तैयार नहीं है." उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार उस काम को छोड़ना नहीं चाहेगी जिसने राष्ट्र को गौरव दिया हो. हालाँकि ख़राज़ी ने कहा कि ईरान परमाणु मामले में अंतरराष्ट्रीय पर सहयोग को तैयार है. उल्लेखनीय है कि अभी एक सप्ताह पहले ही अमरीका ने ईरान पर आरोप लगाया है कि वह शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम की आड़ में परमाणु हथियार विकसित करने का प्रयास कर रहा है. आश्वासन ईरान पिछले साल अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की कड़ी निगरानी व्यवस्था को स्वीकार करने को तैयार हो गया था. अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार संधि के अनुसार कोई भी देश यूरेनियम को संवर्द्धित कर सकता है, लेकिन उसे इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को देनी पड़ती है. ईरान ने अक्तूबर में एजेंसी से वायदा किया था कि वह यूरेनियम संवर्द्धन का काम छोड़ देगा. लेकिन ख़राज़ी के बयान के बाद विशेषज्ञों को लगता है कि ईरान ने ऐसा नहीं किया. अभी कुछ ही दिन पहले अमरीका ने घोषणा की है कि ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम का खुलासा करने के लिए थोड़ा और समय दिया जाएगा, और उसके बाद इस बात का फ़ैसला किया जाएगा कि मामले को सुरक्षा परिषद को सौंपा जाए या नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||