|
संयुक्त राष्ट्र का ईरान से अनुरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने ईरान से अनुरोध किया है कि वह अपना परमाणु कार्यक्रम फिर से शुरु न करे. ईरान की धमकी के बाद आए इस बयान में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक मोहम्मद अल बारादेई ने अनुरोध किया है कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम फिर शुरु न करे. उनका कहना है कि ईरान को यह भरोसा दिलाने के लिए भी अपना परमाणु कार्यक्रम बंद रखना चाहिए कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ इस मामले में सहयोग के लिए तैयार है. उल्लेखनीय है कि ईरान ने कहा है कि अगर यूरोपीय देश अमरीकी दबाव का मुक़ाबला करने में नाकाम रहते हैं तो ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को फिर शुरु कर देगा. ईरान के विदेश मंत्री कमाल ख़राजी ने कहा था कि अगर यूरोपीय देश अमरीकी दबाव को मुक़ाबला करने में नाकाम रहते हैं तो ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में संयुक्त राष्ट्र के साथ सहयोग करना बंद कर देगा. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ईरान का यह बयान सुरक्षा परिषद में लाए जाने वाले उस प्रस्ताव की योजना के बाद आया है जिसके मसौदे में कहा गया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का संबंध सेना से भी है. ईरान इन आरोपों का खंडन करता आया है और इस प्रस्ताव के बारे में ईरान का कहना है कि यह अमरीकी दबाव का नतीजा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||