BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 जनवरी, 2007 को 17:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में 600 शिया विद्रोही पकड़े गए
मेहंदी सेना का एक लड़ाका
कहा जाता है कि मेहंदी सेना के लगभग साठ हज़ार लड़ाके मौजूद हैं
इराक़ में अमरीकी सेना ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान में शिया विद्रोहियों की मेहदी सेना के लगभग 600 लड़ाकों और नेताओं को पकड़ा है.

अमरीकी सेना की तरफ़ से जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया है कि नजफ़ में रहने वाले विद्रोही शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के वफ़ादार लड़ाकों के ख़िलाफ़ पिछले 45 दिनों में 52 विशेष अभियान चलाए गए.

अमरीकी फौज ने कहा है कि मेहदी सेना के पाँच नेताओं को बग़दाद के सद्र सिटी इलाक़े से पकड़ लिया गया है. इस इलाक़े में मुक़्तदा अल सद्र के समर्थक बड़ी संख्या में रहते हैं.

इस हमले में एक वरिष्ठ नेता के मारे जाने की भी ख़बरें हैं.

अमरीकी सेना ने एक वक्तव्य में कहा, "जिन लोगों को पकड़ा गया है वे इराक़ सरकार, इराक़ी नागरिकों और विदेशी गठबंधन के लोगों के ख़िलाफ़ हमलों के लिए ज़िम्मेदार हैं."

अमरीकी सेना ने कहा, "इन लोगों की आपराधिक कार्रवाइयों की वजह से इराक़ में अस्थिरता पैदा हुई है और इन लोगों को सामाजिक व्यवस्था से हटाना इराक़ी जनता को सुरक्षित और स्थिर माहौल मुहैया कराने की दिशा में पहला क़दम है."

अमरीकी सेना ने कहा है कि सुन्नी विद्रोही लड़ाकों के ख़िलाफ़ भी अभियान चलाए जा रहे हैं और राजधानी बग़दाद में ही 33 सुन्नी विद्रोही नेताओं को भी गिरफ़्तार किया गया है.

यह संख्या गिरफ़्तार किए गए शिया लड़ाकों से अलग है. संवाददाताओं का कहना है कि मेहदी सेना के पास लगभग साठ हज़ार लड़ाके मौजूद हैं.

अमरीकी और इराक़ी सुरक्षा बल राजधानी बग़दाद में एक बड़ा अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं.

इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष दूत अशरफ़ क़ाज़ी ने कहा है कि वहाँ हालात जातीय संकट की तरफ़ बढ़ रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि गत मंगलवार को राजधानी बग़दाद में एक भीड़ भरे बाज़ार में हुए दो कार बम धमाकों में 88 लोग मारे गए थे.

संयुक्त राष्ट्र के दूत अशरफ़ क़ाज़ी ने एक वक्तव्य में कहा, "इस तरह के हमलों के माहौल में इस बात की सख़्त ज़रूरत है कि इराक़ी आम लोग एकजुट होकर हिंसा को नकारें और एक साथ मिलकर शांति और सुलह-सफ़ाई का रास्ता निकालें."

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश अपनी इराक़ नीति पर दृढ़
15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में कई बम धमाके, 70 की मौत
30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश
20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>