|
महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महात्मा गांधी कितने भाई बहन थे. उनके क्या क्या नाम थे और गांधी जी किस नम्बर पर थे. ग्राम बरौनी, बेगुसराय बिहार से राजेश कुमार चौरसिया. महात्मा गांधी, करमचन्द गांधी की चौथी पत्नी पुतलीबाई की सबसे छोटी संतान थे. करमचंद गांधी की पहली पत्नी से एक बेटी मूली बेन हुईं, दूसरी पत्नी से पानकुंवर बेन हुईं, तीसरी पत्नी से कोई संतान नहीं हुई और चौथी पत्नी पुतली बाई से चार बच्चे हुए. सबसे बड़े लक्ष्मीदास, फिर रलियत बेन, करसनदास और सबसे छोटे मोहनदास जिन्हें भारतवासी प्यार से बापू कहते हैं. ग्राम केलनसर राजस्थान से भगवान प्रकाश गोदारा पूछते हैं कि विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ़ की दरगाह की दो देग़ों के क्या नाम हैं. इन्हें बड़ी देग़ और छोटी देग़ कहा जाता है. बड़ी देग़ शहनशाह जहांगीर ने पेश की थी जबकि छोटी देग़ अकबर ने. इन देग़ों में मीठा चावल बनता है जिसे ज़रदा कहते हैं. क्योंकि विभिन्न धर्मों के लोग इस दरगाह पर आते हैं इसलिए ऐसा चावल बनता है जिसे सब खा सकें. ज़ाफ़रान, मेवा, घी शक्कर आदि डालकर रात भर इसे पकाया जाता है और दिन में लोगों को बांटा जाता है. ये देग़ दरगाह का प्रबंधन नहीं चढ़वाता बल्कि अगर किसी की मन्नत पूरी हो जाती है तो वह इसे चढ़वाता है. छोटी देग़ चढ़वाने में 50 हज़ार रुपए और बड़ी देग़ चढ़ने में एक लाख रुपए ख़र्च होते हैं. छोटी देग़ में क़रीब 2400 किलो और बड़ी देग़ में 2800 किलो चावल पकता है. यहां आपको ये भी बता दें कि ये दरगाह ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की है जिनका जन्म सन 1135 में फ़ारस में हुआ था. वे सूफ़ी सन्त थे और हज़रत मोहम्मद का पैग़ाम लेकर 1165 में पहली बार भारत आए थे. जब 1229 में उन्होने इस दुनिया से विदा ली, तो उन्हे अजमेर में दफ़नाया गया. इसके 250 साल बाद, मंडू के सुल्तान ग़यासुद्दीन ने वहां मज़ार बनवाई. गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है. ग्राम तीरा खारदह, अररिया बिहार से चैतन्य कुमार बब्लू और प्रियव्रत अजय.
उत्तर गाय एक स्तनपायी जीव है. दुनिया में स्तनपायी जीवों की कोई 5000 प्रजातियां पाई जाती हैं जिन्हे तीन वर्गों में बांटा जा सकता है. एक वर्ग है Monotremes का जो अंडे देते हैं, दूसरा है Marsupials जिनके बच्चे कम विकसित अवस्था में पैदा होते हैं और फिर मां की थैली में पलते हैं और तीसरा वर्ग है Placentals जिनके बच्चे गर्भ में पलते हैं. लेकिन ये सभी गर्म ख़ून और रीढ़ की हड्डी वाले, चौपाए जीव हैं जो अपने बच्चे को दूध पिलाते हैं. गाय Placentals वर्ग के Artiodactyla उपवर्ग में आती है. क्या सिंगापुर एक मुसलिम राष्ट्र है. गांव रामनगर, देवरिया उत्तर प्रदेश से अभिषेक कुमार श्रीवास्तव. जी नहीं सिंगापुर एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां कोई 42.5 प्रतिशत लोग बौद्ध हैं, 8.5 प्रतिशत ताओवादी, 14 प्रतिशत मुसलमान, 15 प्रतिशत ईसाई, 4 प्रतिशत हिन्दू और कोई 15 प्रतिशत अन्य हैं. सिंगापुर की 1819 में ब्रिटन की एक व्यापारिक उपनिवेश के रूप में स्थापना हुई थी. 1963 में यह मलेशिया संघ में शामिल हुआ और दो साल बाद ही स्वतन्त्र हो गया. समाजशास्त्र के जनक ऑगस्त कॉम्त का पूरा नाम क्या था. गोपालपुर नमाजगढ़, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से सतीश कुमार यादव. समाजशास्त्र के जनक ऑगस्त कॉम्त का पूरा नाम था इज़िदोर मारी ऑगस्त फ़्रांस्वा हाविए कॉम्त. उनका जन्म दक्षिण पश्चिम फ़्रांस के मॉन्टपैलिए नगर में 1798 में हुआ था. समाजशास्त्र लोगों, समुदायों और समाजों के जीवन का अध्ययन है. जैसे-जैसे दुनिया छोटी होती गई विभिन्न सामाजिक समूहों को समझना और उनके समाकलन का वैज्ञानिक अध्ययन ज़रूरी हो गया. कॉम्त ने 1838 में लैटिन शब्द socius और ग्रीक शब्द logia से सोसियॉलोजी शब्द बनाया जिसका अर्थ है साथी का अध्ययन. भारत की आज़ादी के समय ब्रिटन के प्रधानमंत्री कौन थे. जगदीशपुर, भोजपुर बिहार से श्रीशचन्द्र. उत्तर भारत की आज़ादी के समय ब्रिटन के प्रधानमंत्री थे लेबर पार्टी के क्लैमैन्ट ऐटली जो 1945 से 1951 तक इस पद पर रहे. उनके कार्यकाल में भारत को ही नहीं बल्कि बर्मा और श्रीलंका को भी आज़ादी मिली जिसे तब सीलोन के नाम से जाना जाता था. |
इससे जुड़ी ख़बरें हरित क्रांति का जनक कौन?16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||