|
जापान में सूनामी चेतावनी कम की गई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रशांत महासागर के पश्चिमोत्तर हिस्से में आए भूकंप के बाद जापान के अधिकारियों ने सूनामी की चेतावनी जारी कर दी थी. लेकिन अब इसे कम कर दिया गया है प्रशांत महासागर में आए भूकंप के कारण जापान के पूर्वोत्तर तटीय इलाक़ों में हल्की समुद्री लहरें उठी थी. लेकिन फ़िलहाल स्थिति ठीक है लेकिन नागरिकों को सचेत रहने को कहा गया है. आँकड़ों के मुताबिक़ भूकंप की तीव्रता 7.7 से 8.3 आँकी गई लेकिन कहीं से जानमाल के नुक़सान की ख़बर नहीं है. जापान के उत्तरी सिरे पर स्थित होक्कायडो द्वीप पर तेज़ सूनामी आने की चेतावनी दी गई थी, जबकि होंशू द्वीप के लिए इससे कम तीव्रता का सूनामी आने की चेतावनी जारी की गई थी. अधिकारियों ने तीन फीट ऊँची लहरें उठने की आशंका जताई थी. जापान के मौसम विभाग के मुताबिक़ भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े नौ बज कर 50 मिनट पर आया. अमरीकी मौसम विभाग ने भूकंप की पुष्टि की है लेकिन उसने इसकी तीव्रता 7.7 बताई है. अमरीका स्थित पैसिफ़िक सूनामी वार्निंग सेंटर ने रूस, जापान और मार्कस द्वीप के लिए सूनामी की चेतावनी जारी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सुनामी पीड़ित नए घर से नाख़ुश'22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सुनामी प्रभावित इलाकों में पहुँचे क्लिंटन01 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सुनामी में मरने वालों की संख्या 520 हुई19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'सुनामी चेतावनी प्रणाली जुलाई तक'27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'अब हमेशा जन्मदिन से घबराउंगा'26 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सूनामी मृतकों की स्मृति में बनते स्मारक22 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||