|
'सुनामी पीड़ित नए घर से नाख़ुश' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ैर-सरकारी संगठनों के समूह ने सुनामी पुनर्वास कार्यक्रम में पीड़ितों को शामिल नहीं किए जाने पर सरकार की काफ़ी आलोचना की है. एक्शन एड के नेतृत्व में तीन ग़ैर-सरकारी संगठनों ने कहा है कि पूर्वी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के सुनामी पीड़ित नए घर से खुश नहीं हैं. सरकार ने इस क्षेत्र में पीड़ितों के लिए साढ़े आठ हज़ार मकान बनवाए हैं और लोगों को अब इन घरों में भेजा भी जा रहा है. एक्शन एड, सोसायटी फॉर अंडमान निकोबार इकोलॉजी और सुनामी रीलिफ इंटरनेशनल नेटवर्क ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ''पूरी दुनिया में आपदाओं से पीड़ित लोगों के पुनर्वास कार्यक्रम में प्रभावितों को शामिल किया जाता है ताकि उन्हें संतुष्टि मिल सके लेकिन अंडमान में ऐसा नहीं हुआ.'' रिपोर्ट में कहा गया है, ''हालांकि लकड़ी से बने पारंपरिक घर अंडमान में आसानी से भूकंप के झटके को झेल गए इसके बावजूद अधिकारियों ने धातु के ढाँचे से घर बनवाए हैं.'' आरामदेह नहीं एक्शन एड के प्रयाग वत्स कहते हैं, ''इससे स्थानीय लोग खुश नहीं हैं. स्टील और टीन के ढाँचे से मकान बनाते समय अंडमान के जलवायु को ध्यान में नहीं रखा गया. इस द्वीप समूह का जलवायु गर्म है और इसमें काफ़ी आर्द्रता भी है.''
सोसायटी फॉर अंडमान निकोबार इकोलॉजी के समीर आचार्या कहते हैं, '' द्वीप समूह के लोगों ने धातु से मकान बनाए जाने का विरोध किया है. इसकी क़ीमत भी दस लाख रुपए है.'' आचार्या कहते हैं, ''यह काफ़ी महँगा है. सुनामी पीड़ितों को सिर्फ़ औजार, अंडमान के जंगलों में मौजूद लकड़ियाँ और कुछ महीनों के लिए आर्थिक सहायता चाहिए थी. इतनी मदद मिल जाती तो वे अपनी ज़रूरतों के हिसाब से अपना घर बना लेते.'' रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अंडमान में अलग-अलग परिवेश के लोग रहते हैं लेकिन सरकार ने सबके लिए एक ही तरह के मकान बनवा दिए हैं. ये पूरे देश में बनाए जाने वाले सरकारी मकान की तरह ही दिखते हैं. विरोध रिपोर्ट के अनुसार पूरे द्वीप समूह के लोग मकान में धातु के प्रयोग से तो नाराज है हैं उन्हें जिस क्षेत्र में घर दिए गए हैं उससे भी खुश नहीं हैं. क्षेत्रीय आदिवासी नेता आयशा माजिद कहती हैं, '' सुनामी के बाद अंडमान में बनाए गए मकान किसी काम के नहीं हैं. यह दिखाता है कि प्रशासन कितना निष्क्रिय है और अफसरशाह आम लोगों की ज़रूरतों को लेकर कितने ग़ैर-ज़िम्मेदार हैं.'' उन्होंने कहा, '' रिपोर्ट में सही ही कहा गया है कि इन मकानों में रहना और इनका रखरखाव स्थानीय लोगों के लिए काफ़ी मुश्किल होगा.'' वे कहती हैं, '' स्थानीय लोग लकड़ी के घरों मे रहने के आदी हैं और उन्हें इस तरह के घरों के बारे में जानकारी नहीं है. इसलिए जब भी मरम्मत कराना होगा ठेकेदार को बुलाना होगा.'' | इससे जुड़ी ख़बरें सुनामी प्रभावित इलाकों में पहुँचे क्लिंटन01 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सुनामी प्रभावितों के साथ भेदभाव हुआ'02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सूनामी विपदा की बरसी पर श्रद्धांजलि26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'एक बड़ा झटका अभी आना बचा है'13 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस अंडमान के लिए बनी योजना पर विवाद02 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस सूनामी मुआवज़े को लेकर निराशा26 जून, 2005 | भारत और पड़ोस सूनामी राहत पर उठे सवाल24 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||