BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 जून, 2005 को 14:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूनामी राहत पर उठे सवाल

 राहत कार्य
सूनामी के क़हर ने अंडेमान और निकोबार द्वीप समूह में हज़ारों लोगों को बेघर कर दिया
भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में प्रशासन ने रिहाइशी इलाक़ो के आसपास मिट्टी की दीवारें बनाने का फ़ैसला लिया है.

छह महीने पहले आए सूनामी तूफ़ान में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ज़बरदस्त तबाही हुई थी.

तूफ़ान में करीब 4000 लोग मारे गए थे और करीब 50000 लोग विस्थापित हो गए थे.

अनाधिकृत सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 10000 से क़म नहीं है.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि ये दीवारें समुद्र के आसपास रहने वालों को सुरक्षा प्रदान करेंगी. लेकिन पर्यावरणविद इसे पैसे की बर्बादी मानते हैं.

पर्यावरण को ख़तरा

सरकार ने दीवार बनाने के लिए बीस करोड़ रूपए आवंटित किए हैं.

ऐसे इलाक़े जहाँ समुद्र के लहरों से सबसे ज़्यादा नुक़सान पहुँचता है,वहाँ दीवारें बनकर तैयार हैं.

अंडमान के मुख्य सचिव डी एस नेगी का कहना है कि ये दीवारें समुद्र किनारे रहने वाले लोगों की माँग पूरी करने के लिए बनाई जा रही हैं.

लेकिन पोर्ट ब्लेयर में आधारित सोसाइटी फॉर अंडमान एंड निकोबार इकोलॉजी के संयोजक समीर आचार्य मानते हैं कि इस अभियान का उल्टा असर होगा.

News image
दीवार बनने से बारिश का पानी समुद्र में नहीं जा पाएगा

उनके मुताबिक दीवारों के चलते अंडेमान के जंगलों पर असर पड़ेगा क्योंकि इन्हें बनाने के लिए बड़ी मात्रा में मिट्टी खोदी जा रही है. .सीविल इंजीनियर गौतम शोम कहते हैं कि ये दीवारें तूफ़ानों के बोझ तले दब जाँएगी.

क़म मुआवज़ा

उधर गांववालों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त मुआवज़ा नहीं मिला है.नीकोबार की एक आदिवासी महिला को तो दो रूपए का चैक थमाया गया था .

बीबीसी वेबसाईट पर इस ख़बर के प्रकाशित होने के बाद कई पीड़ितों को और मुआवज़ा दिया गया लेकिन नाराज़ लोगों ने पैसे लेने से इंकार कर दिया.

प्रशासन का कहना है कि उसने अस्थाई करीब 10000 अस्थाई घरों का निर्माण पूरा कर लिया है लेकिन लोगों में इसे लेकर अनिश्चितता का माहौल है कि उन्हें स्थाई घर कब तक मिलेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>