BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 अगस्त, 2005 को 19:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंडमान के लिए बनी योजना पर विवाद
अंडमान द्वीप
सूनामी तूफ़ान के बाद से सैलानियों की संख्या कम हुई है
थाईलैंड के पर्यटन स्थल फुकेत की तर्ज़ पर भारत के अंडमान द्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना का पर्यावरणविदों ने विरोध किया है.

पर्यावरणविदों का कहना है कि अगर थाईलैंड की तरह अंडमान
निकोबार में पर्यटन का ढाँचा तैयार किया गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

थाईलैंड और भारत ने पिछले हफ़्ते ही इस सिलसिले में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

प्रशासन का कहना है कि थाईलैंड के साथ हुए समझौते से इन द्वीपों की आमदनी बढ़ेगी.

पिछले साल दिसंबर में आए सूनामी तूफ़ान के बाद से अंडमान में आने वाले पर्यटकों की संख्या कम हुई है.

अंडमान निकोबार में सालाना दस हज़ार सैलानी आते थे लेकिन अब इसमें काफ़ी गिरावट आई है.

निर्देश का उल्लंघन

पर्यावरणविदों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ प्रशासन का दायित्व है कि वो द्वीप के पर्यावरण और यहाँ की जनजातियों की रक्षा करे.

जारवा जनजाति
जारवा जनजाति के लोगों का बाहरी दुनिया से कोई ख़ास लेना देना नहीं है

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को लिखे एक पत्र में इन लोगों ने कहा है कि अंडमान निकोबार प्रशासन इन आदेशों का उल्लंघन कर रहा है.

विशेषज्ञों के मुताबिक़ फुकेत में कोरल यानि मूंगा प्रजातियाँ हो रही हैं
और होटलों का कचरा ग़लत तरीक़े से फेका जा रहा है.

उनका कहना है कि वहाँ बच्चों का शोषण और वेश्यावृत्ति का धंधा बढ़ा है जिससे एड्स भी फैल रहा है.

विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि जारवा जनजाति के लोगों की रक्षा के लिए प्रशासन ने उचित क़दम नहीं उठाए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जारवा जनजाति के जंगलों से गुज़रने वाला मार्ग बंद कर दिया जाए क्योंकि इससे इन लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>