|
सोमनाथ मंदिर किसने और कब बनवाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमनाथ मंदिर का निर्माण कब और किसने किया था. ये पूछा है झुमका, पश्चिमी चंपारण बिहार से क़ैसर नवाज़. सोमनाथ मंदिर हिंदुओं के लिए एक पावन स्थल है क्योंकि मिथकों के अनुसार इसे शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से पहला माना जाता है. कहते हैं कि इसका निर्माण स्वयं चंद्रदेव सोमराज ने किया था. इसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है. गुजरात के वेरावल बंदरगाह में स्थित इस मंदिर की महिमा और कीर्ति दूर-दूर तक फैली थी. अरब यात्री अल बरूनी ने अपने यात्रा वृतान्त में इसका विवरण लिखा जिससे प्रभावित हो महमूद ग़ज़नवी ने सन 1025 में सोमनाथ मंदिर पर हमला किया, उसकी सम्पत्ति लूटी और उसे नष्ट कर दिया. इसके बाद गुजरात के राजा भीम और मालवा के राजा भोज ने इसका पुनर्निर्माण कराया. सन 1297 में जब दिल्ली सल्तनत ने गुजरात पर क़ब्ज़ा किया तो इसे फिर गिराया गया. सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण और विनाश का सिलसिला जारी रहा. इस समय जो मंदिर खड़ा है उसे भारत के गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बनवाया और पहली दिसंबर 1995 को भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया. भारत में कौन सी दवाएँ जीवन रक्षक दवाओं की श्रेणी में आती हैं. बीबीसी हिंदी डॉट कॉंम के ज़रिए यह सवाल किया है गोलपहाड़ी जमशेदपुर से जंगबहादुर सिंह और उमा सिंह ने. घातक बीमारियों से बचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को जीवन रक्षक दवाएँ कहते हैं. जैसे मधुमेह, दमा, दिल के रोग, कैंसर, एड्स आदि से बचने वाली दवाएँ इस श्रेणी में आती हैं. भारत में इनकी संख्या कोई 160 है जिनमें कई काफ़ी पुरानी हैं और कुछ नई हैं. हलवारा, लुधियाना पंजाब से राकेश रंजन ये जानना चाहते हैं कि यूरोपीय आयोग और यूरोपीय संघ में क्या अंतर है.
राकेश जी यूरोपीय संघ 27 यूरोपीय देशों का एक संगठन है जिसकी स्थापना मास्ट्रिख़्ट संधि के अधीन 1992 में हुई थी. वैसे इसकी नींव पड़ी थी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, जब कुछ यूरोपीय देशों ने यूरोप के पुनर्निर्माण और युद्ध की संभावना को टालने के उद्देश्य से अप्रैल 1951 में पेरिस संधि की. यूरोपीय संघ की गतिविधियों में स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, आर्थिक नीति, विदेश और प्रतिरक्षा नीति सब कुछ शामिल है. यूरोपीय संघ की चार प्रमुख संस्थाएँ हैं. यूरोपीय संघ परिषद, यूरोपीय आयोग, यूरोपीय संसद और यूरोपीय न्यायालय. यूरोपीय आयोग के प्रमुख काम हैं क़ानून प्रस्तावित और लागू करना, संधियों की रक्षा करना और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौते करना. पैपरात्ज़ी शब्द क्या है इसका कहाँ और किसलिए प्रयोग किया जाता है. ये जानना चाहते हैं प्रयाग, इलाहबाद उत्तर प्रदेश से राज कुमार यादव. पैपरात्ज़ी उन फ़ोटोग्राफ़रों को कहा जाता है जो नामी-गिरामी लोगों की तस्वीरें खींचते हैं. ये तस्वीरें इन लोगों के सार्वजनिक और निजी जीवन की होती हैं जो प्राय: इनका पीछा करके खींची जाती हैं. इसलिए पैपेरात्ज़ी शब्द अनादरपूर्ण माना जाता है. चश्मे का ईजाद कैसे और कहाँ हुआ. इसका सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया. ये सवाल पूछा है ग्राम हरलाखी, मधुबनी बिहार से इम्तियाज़ अहमद. ये कहना बेहतर होगा कि चश्मे का आविष्कार नहीं बल्कि विकास हुआ. इसलिए इसकी सही तारीख़ या स्थान बता पाना संभव नहीं. कहा जाता है कि कोई दो हज़ार साल पहले चीनियों ने चश्मे का ईजाद किया था. सन 1000 में वेनिस के भिक्षुओं ने एक ऐसे शीशे का विकास किया था जिससे लिखित शब्द बड़े दिखाई देते थे. लेकिन जिस रूप में हम चश्मे को आज जानते हैं उसका ज़िक्र 1289 की एक पांडुलिपि में मिलता है. दो नाम इसके आविष्कारक के रूप में लिए जाते हैं, सैल्वीनो ड आर्मेट और ऐलेसान्द्रो स्पीना. कहते हैं कि ड आर्मेट ने चश्मे का आविष्कार किया लेकिन वो ये रहस्य खोलना नहीं चाहते थे और स्पीना ने उनका डिज़ाइन चुरा लिया. टेनिस के युगल और मिश्रित युगल मुक़ाबलों में भाग लेने के लिए साथी का चुनाव कैसे किया जाता है. परस्पर सहमति के आधार पर या लॉटरी या किसी अन्य पद्धति से. पूछते हैं ग्राम नेगुरा बान सिंह, ज़िला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश से ब्रजेश कोटहा.
इसमें कोई लॉटरी नहीं लगती बल्कि खिलाड़ी आपस में फ़ैसला करते हैं. जैसे लिएंडर पेस और महेश भूपति कई टूर्नामेंट साथ खेल चुके हैं. टेनिस में खिलाड़ियों को वरीयता अंक मिलते हैं. मान लीजिए लिएंडर पेस को इस साल दो सौ अंक मिले और महेश भूपति को डेढ़ सौ तो दोनों के मिलाकर हो गए साढ़े तीन सौ. इन अंकों के आधार पर उनकी सीडिंग होती है. सीडिंग बढ़ेगी तो पुरस्कार धन भी बढ़ेगा और ग्रैंड स्लैम में सीधा प्रवेश भी मिल सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हरित क्रांति का जनक कौन?16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||