|
बैंकॉक में दो और धमाके, कई घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक के बाद एक कई बम धमाके हुए जिसमें दो लोग मारे गए और कम से कम 20 लोग घायल हो गए. इसकी वजह से वहाँ नए साल के स्वागत में होने वाले समारोहों को रद्द भी करना पड़ा है. पहले सात छोटे धमाके 31 दिसंबर की शाम शहर के कई इलाक़ों में हुए. घायलों में कई विदेशी नागरिक हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है. ये सातों धमाके एक घंटे के भीतर ही हुए. इसके कुछ घंटों बाद दो और धमाके हुए. जिस समय धमाके हुए तब बाज़ार नए साल के स्वागत की तैयारियों की वजह से लोगों से भरे हुए थे. सबसे बड़ा विस्फोट बैंकॉक के अति व्यस्त इलाक़ों में से एक विक्टरी मोन्यूमेंट के नज़दीक एक बस स्टेशन में हुआ. पुलिस ने बताया कि इस धमाके में सबसे ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. सूचना मिली है कि बम को बस स्टॉप की सीट के नीचे रखा गया था या फिर कूड़ादान में. प्रत्यक्षदर्शी 17 वर्षीय चालेरसक साँबी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया “एक बड़ा धमाका हुआ, लोगों ने चिल्लाना और भागना शुरू कर दिया. मैंने देखा कि लोगों के पैर और चेहरे ख़ून से लथपथ थे ". बाक़ी सभी धमाके भी बाज़ारों या दूसरे व्यस्त जगहों पर ही हुए. शक इन धमाकों के पीछे किसका हाथ है इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. बीबीसी के बैंकॉक संवाददाता के मुताबिक़ पुलिस ने किसी विदेशी संगठन या देश के दक्षिण के मुस्लिम चरमपंथियों पर शक ज़ाहिर नहीं किया है. बीबीसी संवाददाता ने बताया कि बहुत से थाई लोग सत्ताधारी सैनिक सरकार के विरोधियों पर शक कर सकते हैं. थाईलैंड की सैनिक सरकार सितंबर में ही सत्ता संभाली थी. वैसे बैंकॉक को विदेशी सैलानियों के लिए एशिया में सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें नए थाई प्रधानमंत्री ने शपथ ली01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री के लिए उम्मीदवारों का चयन23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सैनिक नेतृत्व को शाही समर्थन की पुष्टि22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना थाईलैंड में राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध21 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सेना ने कहा, तख़्तापलट एकजुटता के लिए20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना जनरल सोन्थी को 'राजा का समर्थन'20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना थाईलैंड में तख़्ता पलट, मार्शल लॉ लागू19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना कार्यशैली के कारण चर्चित रहे हैं चिनावाट19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||