|
'बारह हज़ार इराक़ी पुलिसकर्मी मारे गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के आंतरिक मामलों के मंत्री जवाद बोलानी ने कहा है कि तीन साल पहले अमरीका के नेतृत्व में हुए हमले के बाद 12 हज़ार पुलिसकर्मी अपना काम करते हुए मारे गए हैं. रविवार को ही केंद्रीय बग़दाद में एक पुलिस स्टेशन पर हुए आत्मघाती हमले में सात पुलिस अधिकारी मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. आंतरिक मामलों के मंत्री जवाद बोलानी ने कहा कि इस समय देश में एक लाख 90 हज़ार पुलिसकर्मी हैं. इराक़ पर अमरीकी हमले के बाद इराक़ी पुलिसबल को नए सिरे से खड़ा किया गया है. लेकिन इराक़ में विद्रोहियों के निशाने पर अमरीकी सैनिकों के अलावा इराक़ी पुलिसकर्मी भी रहते हैं. हिंसा बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस ख़तरे के बावजूद युवा इराक़ी पुलिस में भर्ती होने को काम का प्रमुख ज़रिया मानते हैं. इस बीच इराक़ी पुलिसकर्मियों पर हमले भी जारी हैं. रविवार को केंद्रीय बग़दाद के मुक़दादिया इलाक़े में एक पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला हुआ. इस हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर ने पुलिसकर्मियों के बीच जाकर धमाका किया. इस बीच इराक़ स्थित अमरीकी सेना ने इसकी पुष्टि की है कि शनिवार को बग़दाद में हुए एक बम धमाके में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं. जबकि एक अन्य सैनिक घायल हो गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्रिटेन की इराक़ नीति से ईसाई ख़तरे में'23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी पुलिस पर ब्रितानी फ़ौज का छापा22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'नुक़सान के बावजूद इराक़ युद्ध सार्थक'22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अल-सद्र फिर सरकार में लौटने को राज़ी22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना चार अमरीकी सैनिकों पर हत्या का आरोप21 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना नजफ़ की सुरक्षा इराक़ी बलों के हवाले20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश ने माना- इराक़ में जीत नहीं रहे20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||