|
सुरक्षा परिषद ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से ईरान पर प्रतिबंध लगाने का एक प्रस्ताव पारित किया है. ये प्रस्ताव ईरान के परमाणु कार्यक्रम के संदर्भ में लगाया गया है. इस प्रस्ताव के मुताबिक ईरान से माँग की गई है कि वह अपना यूरेनियम संवर्द्धन का कार्यक्रम बंद करे और परमाणु अप्रसार के बारे में अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाए. इस प्रस्ताव के अनुसार ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित सामान के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा ईरान को परमाणु तकनीक देने पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसकी कुछ पूँजी को 'फ़्रीज़' किया गया है और कुछ लोगों के आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. ईरान पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव के पिछले मसौदे में ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने कुछ संशोधन किए ताकि रूस की कुछ आपत्तियों का समाधान हो सके. कुछ विशेष ईरानी व्यक्तियों और संस्थाओं की विदेशों में संपत्ति को 'फ़्रीज़' कुछ पश्चिमी देशों ने ईरान पर परमाणु हथियार बनाने की कोशिशों का आरोप लगाया है लेकिन ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण मकसदों के लिए है. 'ईरान की सुरक्षा घटेगी' संयुक्त राष्ट्र में ईरना के प्रतिनिधि ने चेतावनी दी कि 'परमाणु हथियार विकसित करने की ईरान की कोशिश' से ईरान कम सुरक्षित होगा, ज़्यादा नहीं. सुरक्षा परिषद में मतदान से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने फ़ोन पर इस मुद्दे पर चर्चा की और एकजुट होकर इस मुद्दे पर अपना रवैया रखने पर सहमत हुए. संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी दूत का कहना था कि प्रस्ताव से ईरान को कड़ी चेतावनी दी गई है कि यदि वह अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का विरोध जारी रखता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान मामले पर पेरिस में बैठक05 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान, सीरिया उल्लंघन कर रहे हैं'15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने 'परमाणु कार्यक्रम' तेज़ किया27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान ने लेबनान पर वचनबद्धता दोहराई'03 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान को मिली एक महीने की समयसीमा31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ईरान में पच्चीस हज़ार यहूदी रहते हैं22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||