|
'सऊदी अरब में 136 चरमपंथी गिरफ़्तार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब सरकार का कहना है कि उसने एक चरमपंथ विरोधी अभियान के तहत 136 संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया है. इनमें एक संभावित आत्मघाती हमलावर भी शामिल है. आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि ये गिरफ़्तारियाँ पिछले कुछ महीनों के दौरान हुईं और इनमें अल क़ायदा जैसे संगठन के सदस्य शामिल हैं. मंत्रालय के एक प्रवक्ता जनरल मसूर अल तुर्की का कहना था,'' सऊदी अरब में कई छापे मारे गए जिनमें ये गिरफ़्तारियाँ की गईं हैं.'' संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि ये चरमपंथी सऊदी अरब के शाही परिवार पर और पश्चिमी लोगों पर निशाना साधना चाह रहे थे. विदेशी भी गिरफ़्तार आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि इन गिरफ़्तार लोगों में 115 सऊदी और बाकी के विदेश नागरिक हैं. प्रवक्ता का कहना था कि ऐसा माना जा रहा है कि ये लोग अल क़ायदा के सदस्य नहीं हैं लेकिन उनकी विचारधारा से सहमति रखते हैं. ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब में मुख्य रूप से विदेशियों को निशाना बना कर कई हमले हुए हैं. राजधानी रियाद में भी आत्मघाती हमला हो चुका है जिनमें 50 से भी अधिक लोग मारे गए थे. जुबैल और यांबू में भी चरमपंथी हमले हो चुके हैं. सऊदी अरब के अधिकांश तेल-शोधक कारखाने और पेट्रोकैमिकल उद्योग इन्हीं शहरों में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संदिग्ध अल क़ायदा हमलावर की मौत18 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सऊदी अरब में पुलिस-चरमपंथी मुठभेड़18 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना आतंकवाद निरोधक केंद्र बने : सऊदी अरब06 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना रियाद में मुठभेड़, पाँच चरमपंथियों की मौत27 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन और सऊदी अरब में रक्षा सौदा22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना मक्का में गोलीबारी में चार की मौत22 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी ठिकाने पर हमला, 12 की मौत06 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||