|
अमरीकी ठिकाने पर हमला, 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के जद्दा स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हुए चरमपंथी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है. हथियारों से लैस चरमपंथियों ने वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और विस्फोटकों और ग्रेनेडों के ज़रिए मुख्य द्वार भेदकर परिसर में दाखिल हुए. वहाँ मौजूद लोगों के अनुसार दूतावास परिसर के ठीक बाहर एक कार में धमाका हुआ और इमारत आग की लपटों और धुएं में घिर गया. बीबीसी संवाददाता हेबा सालेह का कहना है कि इसी की आड़ लेकर हमलावर विस्फोटकों और मशीनगनों की मदद से परिसर के अंदर घुस गए. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने परिसर पर धावा बोल दिया. लगभग एक घंटे तक दूतावास के भीतर से गोलियों की आवाज़ आती रही और पुलिस हेलीकॉप्टर ऊपर मंडराते रहे. इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया. ख़बर है कि बंदूकधारियों ने दूतावास के कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था. लेकिन जब सऊदी सुरक्षाबलों का विशेष दस्ता परिसर में घुसा उसके बाद हुई गोलीबारी में तीन हमलावर मारे गए और दो को गिरफ़्तार कर लिया गया. मारे जाने वालों में तीन हमलावरों के अलावा चार सऊदी सुरक्षा सैनिक और वाणिज्य दूतावास के पाँच कर्मचारी हैं. समझा जा रहा है कि इस हमले का संबंध भी अल क़ायदा या फिर उसके समर्थक गुटों से है जो चाहते हैं कि ग़ैर मुसलमानों को देश से बाहर कर दिया जाए. रियाद में अमरीकी दूतावास की एक प्रवक्ता कैरोल कैलिन ने कहा है कि जद्दा के हमले को देखते हुए वहां के दूतावास और देहरान में स्थित दूतावास को बंद कर दिया गया है. संवाददाताओं का कहना है कि दूतावास के इर्द गिर्द सुरक्षा तब से काफ़ी कड़ी रही है जब से इस्लामी चरमपंथियों ने ऐसे इमारतों को निशाना बनाना शुरू किया जहां विदेशी नागरिक रहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||