|
रियाद में मुठभेड़, पाँच चरमपंथियों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों के अनुसार सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम पाँच संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्होंने एक रियाद में एक इमारत की घेरेबंदी की थी और वहाँ से गोलीबारी होने लगी और बम फेंके गए. अधिकारियों का कहना है कि ये संदिग्ध चरमपंथी एक तेल संयंत्र पर हमले के मामले के अभियुक्त हैं. अधिकारियों के अनुसार सोमवार को सुबह शहर के बाहरी इलाक़े में मुठभेड़ हुई है. सऊदी अरब के टेलीविज़न अल अरेबिया के अनुसार मुठभेड़ ख़त्म हो गई है और इमारत में छिपे सभी संदिग्ध चरमपंथियों को मारे गए हैं. तेल संयंत्र पर एक आत्मघाती हमले का प्रयास शुक्रवार को हुआ था और एक इस्लामिक वेबसाइट के अनुसार इसकी ज़िम्मेदारी अलक़ायदा ने स्वीकार की थी. संयंत्र पर हमले का प्रयास उस समय नाकाम हुआ जब दो कारों में कुछ संदिग्ध चरमपंथी तेल संयंत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे और सुरक्षा कर्मियों ने उन पर गोलियाँ बरसानी शुरु कीं. सुरक्षाबलों के अनुसार इन कारों में विस्फोटक थे और गोलीबारी से एक कार में विस्फोट हो गया था और उसमें सवार लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सऊदी अरब में पुलिस-चरमपंथी मुठभेड़18 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना संदिग्ध अल क़ायदा हमलावर की मौत18 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना रियाद में शाह फ़हद को दफ़नाया गया02 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा ने कहा लड़ाई जारी रहेगी19 जून, 2004 | पहला पन्ना कम से कम पाँच भारतीय भी मारे गए30 मई, 2004 | पहला पन्ना रियाद में कार बम धमाका, 10 की मौत21 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||