|
अल क़ायदा ने कहा लड़ाई जारी रहेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब में अल क़ायदा के सदस्यों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सऊदी सुरक्षाकर्मियों ने उनके नेता अब्दुल अज़ीज़ अल मुक़रिन और उनके तीन सहयोगियों को मार दिया है. इस्लामी चरमपंथियों के बारे में ख़बर देनेवाली एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में इस बात की पुष्टि की गई है और साथ ही कहा गया है कि वे जिहाद जारी रखेंगे. इससे पहले सऊदी अरब की सरकार ने कहा कि अल क़ायदा के एक प्रमुख नेता के मारे जाने से चरमपंथी संगठन को गहरा झटका लगा है और वह कमज़ोर हुआ है. सऊदी अरब के शहज़ादे अब्दुल्ला के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि पिछले दिनों वहाँ हुए कई हमलों का नेतृत्व सऊदी अरब में अल क़ायदा के प्रमुख अब्दुल अज़ीज़ अल मुक़रिन ने किया था. सऊदी सुरक्षाकर्मियों ने मुक़रिन को शुक्रवार की रात को रियाद में मार डाला था. बीबीसी टीम पर हमले में शामिल शहज़ादे अब्दुल्ला के सलाहकार अब्दुल अल जुबैर ने कहा कि मुक़रिन और उनके साथ मारे गए उनके तीन सहयोगी इस महीने बीबीसी की एक टीम पर हुए हमले में भी शामिल थे. रियाद में इस हमले में बीबीसी के कैमरामैन साइमन कंबर्स की मौत हो गई थी जबकि रक्षा संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब्दुल अल जुबैर ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने तीन कारें ज़ब्त की हैं जिनमें एक का इस्तेमाल बीबीसी टीम पर हमले के लिए किया गया था.
अमरीकी बंधक पॉल मार्शल जॉनसन के अपहरण और उनकी हत्या के सिलसिले में भी सुरक्षाकर्मियों को मुक़रिन की तलाश थी. अब्दुल अल जुबैर ने कहा कि एक सप्ताह तक बंधक बनाए रखने के बाद जॉनसन की गला काटकर हत्या किए जाने से सऊदी लोग बेहद नाराज़ हैं. सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि मुक़रिन और उनके तीन सहयोगियों को तब मारा गया जब वे रियाद में अमरीकी बंधक का शव फेंककर लौट रहे थे. सऊदी सलाहकार ने बताया कि जॉनसन का शव अभी भी बरामद नहीं किया जा सका है. अन्य हमलों में शामिल उन्होंने कहा कि मुक़रिन के तीनों सहयोगी अल क़ायदा के एक सेल के सदस्य थे. इनमें ले एक चरमपंथी मई महीने में ख़ोबर शहर में विदेशी कर्मचारियों पर हमले में शामिल था जो वहाँ से भाग निकला. इस हमले में 22 लोग मारे गए थे जिनमें कई भारतीय नागरिक थे. सऊदी सलाहकार ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के अभियान में 12 अन्य कथित चरमपंथियों को भी पकड़ा गया है. जुबैर ने कहा,"हमारे लोगों में इस बात का संतोष है कि हमने उन लोगों को मार डाला जो हमले के लिए ज़िम्मेदार थे". उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में रहनेवाले अमरीकी लोगों पर अभी भी ख़तरा बना हुआ है मगर स्थिति अभी नियंत्रण करने लायक है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||