|
सऊदी अरब में अमरीकी बंधक की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब में बंधक बनाए गए अमरीकी इंजीनियर पॉल मार्शल जॉनसन की हत्या कर दी गई है. सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि अमरीकी इंजीनियर की गला काट कर हत्या करने वाले अल-क़ायदा चरमपंथियों को बाद में मार गिराया गया. अधिकारियों के अनुसार अब्दुल अज़ीज़ अल-मुक़रिन और उसके दो सहयोगियों को राजधानी रियाद में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया. इस घटना में दो पुलिस अधिकारियों की भी मौत होने की ख़बर है. हालाँकि एक इस्लामी वेबसाइट में इस दावे को ग़लत बताया गया है. मुक़रिन को सऊदी अरब में अल-क़ायदा का प्रमुख बताया जाता है. अब्दुल अज़ीज़ मुक़रिन ने अमरीकी बंधक जॉनसन की हत्या में शामिल होने का दावा किया था. मुक़रिन ने सऊदी अरब में पश्चिमी देशों के कुछ अन्य लोगों को मारने की घटना में भी हाथ होने का दावा किया था. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने हत्या की निंदा करते हुए हत्या करनेवालों को बर्बर बताया है. अमरीकी इंजीनियर पॉल मार्शल जॉनसन को पिछले सप्ताह सऊदी अरब की राजधानी रियाद में बंधक बनाया गया था. अल क़ायदा ने सऊदी सरकार से अपने कुछ चरमपंथियों को रिहा करने की माँग की थी जिसके पूरे न होने पर अपहर्ताओं ने जॉनसन को मार डाला. राष्ट्रपति बुश ने सिएटल में कहा,"वे लोग अमरीका को डराना चाहते हैं. हमारा मनोबल तोड़ना चाहते हैं. वे हमें दुनिया में पीछे हटाने की कोशिश कर रहे हैं". उन्होंने कहा कि अमरीका इस घटना से डरनेवाला नहीं है और इस हत्या के पीछे जिनका हाथ है उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. 'बदला' इस्लामी चरमपंथियों की गतिविधियों के बारे में लगातार सामग्री प्रकाशित करने वाली वेबसाइट अल इस्लाह के मुताबिक़ अल क़ायदा ने जॉनसन की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है. वेबसाइट पर जॉनसन के शव की तस्वीरें देखी गई हैं. सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि 49 वर्षीय जॉनसन का शव रियाद में बरामद किया गया है. पिछले महीने भी अल क़ायदा के चरमपंथियों ने इराक़ में एक अन्य अमरीकी बंधक निक बर्ग की इसी तरह गला काटकर हत्या कर दी थी और उसकी हत्या की वीडियो रिकॉर्डिंग एक वेबसाइट पर प्रसारित की गई थी. अल क़ायदा के बयान में कहा गया है, "जैसा हमने वादा किया था, अमरीकी बंधक पॉल मार्शल जॉनसन का सिर काट दिया गया है क्योंकि अत्याचारी सऊदी अरब सरकार को दी गई मोहलत ख़त्म हो गई है." बयान में कहा गया, "अबू ग़रेब और ग्वांतानामो में मुसलमानों के साथ होने वाले बर्ताव के जवाब में यह अल्लाह का ग़ुस्सा है." जॉनसन एक हेलिकॉप्टर इंजीनियर थे और अमरीकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने उन्हें सऊदी अरब में तैनात किया था. अपील ठुकराई अमरीकी इंजीनियर के परिवारजनों ने सऊदी टीवी चैनल अल अरबिया पर अल क़ायदा से दया की अपील की थी लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया. जॉनसन के बेटे ने भी फादर्स डे के मौक़े पर चरमपंथियों से अपील की थी कि वे उनके पिता को रिहा कर दें. शुक्रवार को ही कई प्रमुख इस्लामी नेताओं ने चरमपंथियों को आगाह किया था कि वे हिंसा से बाज़ आएँ. मक्का के मुख्य इमाम ने कहा था, "किसी व्यक्ति की बिना कारण हत्या इस्लाम में सबसे बड़ा गुनाह है, जो व्यक्ति हमारी शरण में है उसका ख़ून बहाने वाले जन्नत में जगह नहीं पा सकते." सऊदी अरब की सरकार ने बड़े पैमाने पर जॉनसन की तलाश का अभियान शुरू किया था और कई हिस्सों में घर-घर जाकर तलाशी ली गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||