BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 अगस्त, 2005 को 06:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रियाद में शाह फ़हद को दफ़नाया गया
शाह फ़हद
शाह फ़हद को राजकीय सम्मान नहीं दिया जाएगा
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुए एक समारोह में शाह फ़हद को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया है.

शाह फ़हद के उत्तराधिकारी शहज़ादा अब्दुल्ला समेत शाही परिवार के वरिष्ठ पुरुष सदस्यों ने अंत्येष्टि समारोह में हिस्सा लिया.

दुनिया भर से आए दूसरे नेता शाह फ़हद के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए बाद में जाएँगे.

इस मौक़े पर सउदी अरब आने वाले प्रमुख लोगों में हैं- पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़, फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक और ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स.

लंबे समय से बीमार चल रहे शाह फ़हद का 84 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था.

सऊदी अरब पर 1982 से शासन करने वाले शाह फ़हद के सम्मान में अरब देशों ने शोक की घोषणा की है.

सऊदी अधिकारियों के अनुसार शाह फ़हद को राजकीय सम्मान नहीं दिया जाएगा क्योंकि यह इस्लामी परंपरा के अनुसार उचित नहीं है. पश्चिम में इस परंपरा को वहाबी मत माना जाता है.

1995 में शाह फ़हद को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से ही वे बीमार रहने लगने थे. धीरे-धीरे सारा कामकाज शहज़ादा अब्दुल्ला ही संभालने लगे.

शाह फ़हद की मौत के बाद शहज़ादा अब्दुल्ला को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया है. बुधवार को होने वाले एक समारोह में अब्दुल्ला आधिकारिक रूप से शाह का पद संभालेंगे.

जानकारों का कहना है कि शाह के रूप में अब्दुल्ला बिना किसी विवाद के कामकाज संभाल लेंगे.

शोक

सोमवार को रियाद पहुँचने वाले पहले अरब नेता थे फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास.

फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक और ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स भी शाह फ़हद की अंत्येष्टि में शामिल होंगे.

News image
शोक में डूबी है सऊदी अरब की जनता

इनके अलावा जॉर्डन के शाह, मिस्र के राष्ट्रपति, लेबनान के राष्ट्रपति, यमन, इराक़ और अल्जीरिया के राष्ट्रपति भी शाह फ़हद की अंत्येष्टि में शामिल होंगे.

शाह फ़हद की मौत के कारण मिस्र के शर्म अल शेख़ में होने वाला अरब देशों का सम्मेलन रद्द कर दिया गया है.

रियाद के एक आम क़ब्रिस्तान अल ओद में शाह फ़हद को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा और उनकी क़ब्र पर कुछ भी लिखा नहीं जाएगा.

शाह फ़हद की मौत के बावजूद सऊदी अरब का झंडा नहीं झुकाया गया है क्योंकि सऊदी अरब के हरे झंडे पर कलमा लिखा हुआ है. साथ ही सऊदी अरब में दुकानें, रेस्तराँ और मंत्रालय खुले हुए हैं.

शाह फ़हद की मौत पर दुनियाभर से नेताओं के शोक संदेश आ रहे हैं. एक बयान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा, "शाह फ़हद दूरदृष्टि वाले नेता थे और उनके नेतृत्व ने देशवासियों को प्रभावित किया."

फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक़ ने भी शाह फ़हद की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति शिराक ने संवेदना संदेश सऊदी सरकार को भेजा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>