|
संदिग्ध अल क़ायदा हमलावर की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षाकर्मियों के साथ एक संघर्ष में सलेह अल अवफ़ी नाम का व्यक्ति मारा गया है जिसे देश में अल क़ायदा का मुखिया माना जाता है. अवफ़ी का नाम उन बचे हुए चरमपंथियों की सूची में आता है जिसे सऊदी अधिकारियों ने दो साल पहले जारी किया था. सलेह अल अवफ़ी की लंबे समय से तलाश थी. अधिकारियों के अनुसार सालेह अल अवफ़ी कुछ और संदिग्ध चरमपंथियों के साथ मदीना में हुई एक मुठभेड़ में मारा गया. बताया जाता है कि सालेह अल अवफ़ी ने चेचन्या में लड़ाई में हिस्सा लिया था और 11 सितंबर को अमरीका में हुए हमले के बाद अल क़ायदा में शामिल होने के लिए अफ़ग़ानिस्तान चला गया था. सऊदी सुरक्षाबलों ने राजधानी रियाद में भी छापे मारे हैं जिनमें कम-से-कम दो संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं. इसी महीने सुरक्षा कारणों के चलते अमरीका ने सऊदी अरब में अपने कूटनीतिक कार्यालय दो दिन के लिए बंद कर दिए थे. सऊदी अरब दुनिया में तेल का सबसे बड़ा निर्यातक है और पिछले कुछ समय से इस्लामी हिंसा से जूझ रहा है. ज़्यादातर हमलों में पश्चिमी देशों के केंद्रों को निशाना बनाया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||