BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेनिस के खेल में नंबरों का खेल

सानिया मिर्ज़ा
भारत की सानिया मिर्ज़ा ने भी अंतरराष्ट्रीय टेनिस में अच्छी पहचान बनाई है
ग्राम बेलवा लगुनही, सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश से महबूब आलम ये जानना चाहते हैं कि टेनिस के मैदान की माप क्या होती है, ये खेल पहली बार कहां शुरु हुआ और इस खेल में स्कोरिंग कैसे की जाती है यानी अंक कैसे जोड़े जाते हैं.

एकल खेल के लिए मैदान की लम्बाई 78 फ़ुट और चौड़ाई 27 फ़ुट होती है जबकि युगल खेल के लिए लम्बाई 78 फ़ुट ही रहती है लेकिन चौड़ाई 36 फ़ुट हो जाती है. और जहां तक टेनिस की शुरुआत का सवाल हैं यह गेंद के खेल से मानी जा सकती है. प्राचीन मिस्र से यह खेल आठवीं शताब्दी में यूरोप पहुंचा और ईसाई मठों में लोकप्रिय हुआ. बारहवीं तेरहवीं शताब्दी तक यह मठों से बाहर निकला. लेकिन जिस रूप में हम टेनिस को आज जानते हैं वह फ़्रांस में शुरु हुआ था और सोलहवीं, सत्रहवीं और अठ्ठारहवीं शताब्दी में राजाओं और सामन्त वर्ग में बहुत प्रचलित हुआ.

फ़्रांसीसी लोग खेल शुरु करते समय tenez चिल्लाते थे जिसका मतलब होता है खेलो. शायद यहीं से इस खेल का नाम टेनिस पड़ा. टेनिस में स्कोरिंग की प्रक्रिया यह है कि एक गेम जीतने के लिये चार पॉइन्ट बनाने होते हैं, एक सैट के लिये छ गेम जीतने होते हैं और मैच जीतने के लिए दो या दो से अधिक सैट जीतने होते हैं. मान लीजिए क और ख के बीच मैच हो रहा है. क ने पहला पॉइन्ट जीता तो स्कोर होगा 15-ऑल, अगर हारा तो होगा लव-15. इसी तरह चलता रहेगा 30-ऑल या लव-30, 40-ऑल या 40-लव. जब 40-ऑल हो जाता है तो ड्यूस आता है जिसमें खिलाड़ी को अगले दो पॉइन्ट जीतने होते हैं. अगर क इसे जीत जाए तो उसे ऐडवांटेज मिल जाता है. लेकिन अगर ख जीते तो ऐडवांटेज उसे मिलता है. जिस खिलाड़ी को ऐडवांटेज मिला है अगर वह अगला पॉइन्ट जीत जाता है तो गेम उसका हुआ.

कुवैत से अलाउद्दीन ख़ान ये जानना चाहते हैं कि पृथ्वी का व्यास क्या है और वह कितनी गति से अपनी धुरी पर घूमती है.

पृथ्वी का औसत व्यास 12,742 किलोमीटर है और क्योंकि वह अपनी धुरी पर 24 घंटों में एक चक्कर लगाती है इसलिए उसकी औसत गति हुई 1670 किलोमीटर प्रति घंटा.

चुम्बक किन किन धातुओं के मिश्रण से बनता है. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, ग्राम रामनगर, देवरिया उत्तर प्रदेश.

लोहा, इस्पात, निकल और कोबाल्ट ऐसी धातुएं हैं जिनको आसानी से चुम्बकीय बनाया जा सकता है. दुनिया में जिस भी चीज़ को हम छू सकते हैं वह अणुओं से बनी है. हर अणु में बिजली का हल्का सा अंश होता है. इस सिद्धान्त के अनुसार हर अणु को चुम्बकीय बनाया जा सकता है. मुश्किल ये है कि अधिकांश चीज़ों में ये अणु सही दिशा में इकट्ठा नहीं होते. फलस्वरूप एक दूसरे के चुम्बकीय क्षेत्र को रद्द कर देते हैं. अगर सभी अणुओं को एक दिशा में रखा जाए तो वह चुम्बक बन जाएगा. लोहे या किसी अन्य धातु के एक टुकड़े के सभी अणुओं को एक दिशा में रखने से चुम्बक बन जाता है.

बुल और बियर शब्द किससे संबंधित हैं. जानना चाहते हैं अयोध्या फ़ैज़ाबाद उत्तर प्रदेश से राहुल.

बुल और बियर शेयर बाज़ार की शब्दावलि है. शेयर बाज़ार में अगर निवेशक या व्यापारी को ये लगता है कि बाज़ार चढ़ेगा तो वह शेयर ख़रीदता है इसे बुल कहते हैं और अगर उसे लगता है कि बाज़ार गिरेगा तो वह शेयर बेचने लगता है तो उसे बियर कहते हैं. अगर शेयर बाज़ार बढ़ रहा है तो उसे बुल ट्रैंड कहते हैं और अगर गिर रहा है तो उसे बियर ट्रैंड कहते हैं. शेयर बाज़ार के निवेशकों के शेयर ख़रीदने और बेचने पर निर्भर करता है कि बाज़ार चढ़ेगा या गिरेगा. और शेयरों की ख़रीद-फरोख़्त इस बात पर निर्भर करती है कि कम्पनियों का काम काज कैसा चल रहा है, सूद की दरें कैसी हैं, देश की अर्थव्यवस्था कैसी है और निवेश के वैकल्पिक स्रोतों में रिटर्न कैसा है.

ट्रेन
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन न्यूयॉर्क में है

दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां है. मिरदौल अरड़िया बिहार से धीरेन्द्र मंडल और देवराज.

दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में है जिसे ग्रैन्ड सैंट्रल टर्मिनल के नाम से जाना जाता है. इसमें 44 प्लेटफ़ॉर्म और 67 रेलवे लाइनें हैं जो दो तलों पर स्थित हैं. इसके अलावा इस स्टेशन में रेस्तरां, फ़ास्ट फ़ूड रेस्तरां, खाद्य सामग्री का बाज़ार, 40 से ज़्यादा स्टोर और न्यूयॉर्क के ट्रांज़िट संग्रहालय का एक भवन भी है. इसका निर्माण 1903 से लेकर 1913 के बीच हुआ.

गोलपहाड़ी जमशेदपुर से जंगबहादुर सिंह और उमा सिंह पूछते हैं कि स्कॉटलैंड का आइले द्वीप किसलिए प्रसिद्ध है.

स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट का यह द्वीप अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के अलावा मॉल्ट व्हिस्की के लिए मशहूर है. और जानती हैं ममता जी इस द्वीप की आबादी कुल तीन हज़ार है.

शादी के कार्ड में अंग्रेज़ी का शब्द आर ऐस वी पी लिखा रहता है. उसका क्या मतलब है. मेहसौल, सीतामढ़ी बिहार से अकरम हुसैन प्रिन्स और बेगम इशरत अकरम.

यह फ़्रांसीसी वाक्यांश re’pondez s’il vous plai’t का संक्षिप्त रूप है जिसका अर्थ है कृपया जवाब दें. यानि आप इस न्योते को स्वीकार करेंगे या नहीं इसकी सूचना दें.

गेंहूँ की बालीहरित क्रांति का जनक?
भारत में हरित क्रांति की पृष्ठभूमि क्या है और इसके जनक कौन थे...
पेटेंट और कॉपीराइट का चक्कर!पेटेंट और कॉपीराइट
पेटेंट क्या है और यह कॉपीराइट से किस तरह और कितना अलग है?
तितली के पंखों की सुंदरता कैसे?तितली के पंखों पर
ये तो हम जानते ही हैं कि तितली के पंख बहुत सुंदर होते हैं लेकिन...
'अप्रैल फ़ूल' के पीछे का राज़!'अप्रैल फ़ूल' का राज़!
दुनिया भर में मूर्ख दिवस के रूप में मशहूर अप्रैल फ़ूल के पीछे क्या राज़ है...
आपका दिल कितना भारी?दिल कितना भारी!
दिल का मामला नाज़ुक और बहुत अहम होता है. दिल कितना भारी होता है?
नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?नाइट ईटिंग सिंड्रोम
रात को खाने या नींद में चलने की तरह खाने की भी आदत होती क्या यह...
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?चमगादड़ का लटकना
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं या फिर रात में ही क्यों निकलते हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
हरित क्रांति का जनक कौन?
16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?
23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?
16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?
29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
समय आगे-पीछे करने का मामला!
22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
13 का चक्कर!!!
15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...
08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>