|
इंडिया गेट और गेटवे ऑफ़ इंडिया? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडिया गेट और गेटवे ऑफ़ इंडिया में क्या अंतर है. पूछते हैं चतरा, झारखंड से सुनील मेहता. इंडिया गेट दिल्ली के राजपथ पर स्थित है. ये 42 मीटर ऊँचा पत्थर का द्वार है जो प्रथम विश्व युद्ध और अफ़ग़ान युद्ध में मारे गए भारतीय जवानों की याद में 1931 में बनकर तैयार हुआ. इसपर इन जवानों के नाम उकेरे गए हैं. इसके वास्तुशिल्पी थे ऐडविन ल्यूट्यैन्स. जहां तक गेटवे ऑफ़ इंडिया का सवाल है वह दक्षिण मुम्बई में समुद्र तट के पास स्थित है. यह 26 मीटर ऊँचा द्वार है जिसे ब्रिटन के राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी की भारत यात्रा की याद में बनाया गया था. इसके वास्तुशिल्पी थे जॉर्ज विटैट. अगर आप समुद्र के रास्ते मुम्बई आएं तो सबसे पहले आपको गेटवे ऑफ़ इंडिया दिखाई देगा. यह 1924 में बनकर तैयार हुआ था और आज़ादी के बाद अंतिम ब्रिटिश सेना इसी द्वार से होकर गई थी.
जोधपुर राजस्थान से बिनोद कुमार सिंह ने पूछा है कि क्या मुंशी प्रेमचन्द ने क्या किसी विधवा से विवाह किया था. जी हां मुंशी प्रेमचंद साहित्यकार होने के साथ साथ समाज सुधारक भी थे. इसकी छाया उनकी रचनाओं में साफ़ देखी जा सकती है. जब उन्होंने शिवरानी देवी से विवाह किया तो यह उस समय के हिसाब से बहुत साहसी क़दम था. भारत ने अंतिम बार ओलम्पिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था. ग्राम बड़कगांव, पयागपुर जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश से प्रदीप पांडेय. ओलम्पिक खेलों में भारत को हॉकी का स्वर्ण 1980 में मौस्को में मिला था. इससे पहले उसने 1964 के टोकियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था. लेकिन भारतीय हॉकी का स्वर्णिम काल 1928 से 1956 के बीच माना जाता है जब उसकी टीम ने उसने लगातार छ बार स्वर्ण पदक जीता. वैभव दत्त ने पूछा है कि फ़िल्मों में मैलोड्रामा क्या होता है. इस शब्द का साहित्यिक अर्थ तो है संगीत नाट्य जिसमें भावुकता बढ़ाने के लिए संगीत का प्रयोग किया जाता है. मैलोड्रामा का एक फ़ॉरमूला होता है, खलनायक से ख़तरा, नायक का उस ख़तरे को टाल देना और सुखद अंत. उन्नीसवीं शताब्दी के अन्त तक आते आते मैलोड्रामा ने एक ख़ास रूप अपना लिया जिसमें सम्वाद लयपूर्ण होते थे और संगीत के साथ बोले जाते थे और अभिनेता अत्याभिनय करते थे. शायद इसीलिए नाट्य परम्परा में मैलोड्रामा को हीन दृष्टि से देखा जाने लगा.
आज भी मैलोड्रामा शब्द का प्रयोग नकारात्मक रूप से किया जाता है. मैलोड्रामा उसे कहते हैं जिसका कथानक सनसनीख़ेज़ और यथार्थ से दूर हो, जिसके पात्र या तो अच्छे या बुरे हों और जो दर्शकों की भावुकता को हवा दे. बस इसीलिए मुम्बइया फ़िल्मों को मैलोड्रमैटिक कहा जाता है. तारापुर, शिमला हिमाचल प्रदेश से ऐच ऐस कंवर लिखते हैं कि 19 जून 1980 को बंगलौर की शकुंतला देवी ने गणना के मामले में कम्प्यूटर को भी परास्त कर दिया था और अनोखा विश्व रेकार्ड बनाया था. कृपया उनके बारे में और जानकारी दीजिए. शकुंतला देवी ने जब विश्व रेकार्ड बनाया तो वे मानव कम्प्यूटर के नाम से मशहूर हुईं. उनका जन्म 1939 में बंगलौर में हुआ था. वो भारत की एक जानी-मानी गणितज्ञ हैं जिन्हे बच्पन से ही अंकों में बड़ी दिलचस्पी थी और उन्होने आठ वर्ष की आयु में अन्नामलाई विश्वविद्यालय में दिमाग़ी गणना करके सबको अचरज में डाल दिया था. शकुंतला देवी ने गणित के अलावा ज्योतिषशास्त्र की अनेक पुस्तकें लिखी हैं. कृपया बताइए कि चंद्रमा पर सबसे पहला अंतरिक्ष अभियान कब पहुंचा था. संगा, भिवानी हरियाणा से अनिल संगल. नौ दिसम्बर 1959 को पहली बार सोवियत संघ का लूना द्वितीय अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर उतरा था. सोवियत संघ ने चंद्रमा की जानकारी जुटाने के उद्देश्य से लूना कार्यक्रम शुरु किया था जो 1959 से 1976 तक चला और इस दौरान 24 अंतरिक्ष मिशन भेजे गए. लेकिन चंद्रमा पर मानव ने पहला क़दम रखा 20 जुलाई 1969 को जब अमरीका ने नील आर्मस्ट्रॉंग, माइकिल कॉलिन्स और ऐडविन ऑल्ड्रिन को अपोलो 11 अंतरिक्ष यान से चंद्रमा भेजा. हर्षवर्द्धन ने ईमेल के ज़रिए पूछा है कि भारत के किन राज्यों में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड या समान आचार संहिता लागू है. भारत के गोआ राज्य में समान आचार संहिता लागू है. सन 1961 तक गोआ पुर्तगाल का उपनिवेश हुआ करता था इसलिए वहां 1867 का पर्तगाली सिविल कोड और 1939 का कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर लागू था. सन 1962 में संसद ने एक क़ानून पारित किया जिसके अनुसार अगर गोआ की विधान सभा चाहे तो इसे बदल सकती है. लेकिन वहां के सभी लोगों पर अब भी यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू है चाहे वो हिन्दू हों, ईसाई या मुसलमान और यह भली-भांति चल रहा है. लेकिन देश के अन्य राज्यों में शादी, तलाक़, उत्तराधिकार और गोद लेने के बारे में विभिन्न धर्मों के मानने वालों के लिए अलग-अलग आचार संहिता लागू है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हरित क्रांति का जनक कौन?16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||