BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 अक्तूबर, 2006 को 09:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंदिर और मठ में क्या अंतर है?

हिंदू मंदिर
हिंदू मंदिर अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित होते हैं
दुर्गापुर, अंगुल उड़ीसा से ज्योतिरंजन बिस्वाल यह जानना चाहते हैं कि मंदिर और मठ में क्या अंतर है.

मंदिर अराधना और पूजा-अर्चना के लिए निश्चित की हुई जगह या देवस्थान है. यानी जिस जगह किसी आराध्य देव के प्रति ध्यान या चिंतन किया जाए या वहां मूर्ति इत्यादि रखकर पूजा-अर्चना की जाए उसे मंदिर कहते हैं. और मठ वह स्थान है जहां किसी संप्रदाय, धर्म या परंपरा विशेष में आस्था रखने वाले शिष्य आचार्य या धर्मगुरु अपने संप्रदाय के संरक्षण और संवर्द्धन के उद्देश्य से धर्म ग्रन्थों पर विचार विमर्श करते हैं या उनकी व्याख्या करते हैं जिससे उस संप्रदाय के मानने वालों का हित हो और उन्हें पता चल सके कि उनके धर्म में क्या है. उदाहरण के लिए बौद्ध विहारों की तुलना हिंदू मठों या ईसाई मोनेस्ट्रीज़ से की जा सकती है. लेकिन मठ शब्द का प्रयोग शंकराचार्य के काल यानी सातवीं या आठवीं शताब्दी से शुरु हुआ माना जाता है.

एलपीजी गैस का रसोईघर में प्रयोग सबसे पहले कहाँ और कब हुआ. ग्राम हरिपुर, मधुबनी बिहार से कमलेश चौधरी.

एलपीजी का मतलब है लिक्विफाइड पैट्रोलियम गैस जो मुख्य रूप से प्रोपेन और बूटेन के योग से तैयार की जाती है. इसकी खोज सन् 1910 में अमरीका के एक रसायन शास्त्री वॉल्टर श्नैलिंग ने की और सन 1912 में घरों में इसका प्रयोग होने लगा. सामान्य तापमान पर ऐलपीजी उड़ जाती है इसलिए इसे दबावयुक्त सिलैंडरों में सप्लाई किया जाता है.

लखनऊ उत्तर प्रदेश से श्रुति मिश्रा लिखती हैं कि मैं नर्व गैस के बारे में जानना चाहती हूं. इसका रासायनिक नाम क्या है.

नर्व गैस के मुख्य रूप से दो वर्ग हैं, जी और वी जी वर्ग में आती हैं टैबुन, सोमैन, सैरिन और साइक्लोसैरिन. वी वर्ग में वीऐक्स आती है. ये बड़ी ज़हरीली रासायनिक गैसें हैं जो हमारे स्नायु तंत्र को विषाक्त कर देती हैं जिससे जीवित रहने के लिए ज़रूरी शारीरिक क्रियाएं बाधित हो जाती हैं. ऐसी रासायनिक गैसों को सूंघने से हमारी पुतलियां सिकुड़ने लगती हैं, बेहद पसीना आता है, ऐंठन होने लगती है, पेशाब निकल जाती है, श्वास मांसपेशियों पर नियंत्रण नहीं रहता और आख़िरकार आदमी की मौत हो जाती है. ये नर्व गैसें हमारी त्वचा से भीतर चली जाती हैं इसलिए इनसे बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले ख़ास सूट की ज़रूरत पड़ती है.

मिस्र से ज़िया नेपाली ये जानना चाहते हैं कि अमरीका ने इराक़ पर किस दिन और किस समय हमला किया था.

सद्दाम हुसैन (बीच में) और उनके दोनों बेटे
अमरीकी हमले ने सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटा दिया था

अमरीका के नेतृत्व में गठबंधन सेनाओं ने 20 मार्च सन 2003 को ग्रीनिच मान समयानुसार दोपहर ढाई बजे हमले शुरु किये थे. इससे पहले 17 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन और उनके दोनों बेटों ऊदे और क़ूसे को इराक़ छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था. इस समय सीमा के बीत जाने के डेढ़ घंटे बाद राजधानी बग़दाद में धमाके सुनाई देने लगे. योजना ये थी कि उत्तर में तुर्की की तरफ़ से और दक्षिण में क़ुवैत की तरफ़ से एक साथ हमले किए जाएंगे लेकिन तुर्की ने अपनी ज़मीन के इस्तेमाल की इजाज़त नहीं दी इसलिए क़ुवैत और दूसरे खाड़ी देशों से ये हमले शुरु हुए और 9 अप्रैल को बग़दाद पर क़ब्ज़ा हो गया.

रहमान गंज, किशन गंज बिहार से नारायण कुमार सिंह जानना चाहते हैं कि अल्ज़ाइमर्स बीमारी क्या है. इसके लक्षण और निदान बताइए.

अल्ज़ाइमर्स रोग मस्तिष्क की क्षीण होती क्षमताओं के कारण विकसित होता है. आमतौर पर ये 60 वर्ष की आयु के बाद शुरु होता है. जर्मनी के डॉ ऐलॉएस अल्ज़ाइमर्स ने 1906 में एक महिला के मस्तिष्क के ऊतकों में हुए परिवर्तन देखे जिसकी एक मानसिक बीमारी से मौत हुई थी. उन्होंने उसके मस्तिष्क की नसों के उलझे हुए गुच्छों में असामान्यता पाई. ये असामान्यता क्यों पैदा होती है इसकी खोज अभी नहीं हो पाई है लेकिन अल्ज़ाइमर्स से पीड़ित व्यक्ति भूलने लगता है, उसे हाल की घटनाएं याद नहीं रहतीं, परिचित लोगों के नाम भूल जाते हैं, दैनिक जीवन की गतिविधियां बाधित हो जाती हैं जैसे पेशाब पाख़ाना बिस्तर में हो जाता है, लिखाई बिगड़ जाती है, हाथ-पैर कांपने लगते हैं. इस बीमारी की कोई दवा नहीं है और ये धीरे धीरे बढ़ती जाती है. कोशिश ये करनी चाहिए कि अवकाश प्राप्ति के बाद भी दिमाग़ का इस्तेमाल करते रहें.

रानी विक्टोरिया का काल क्या रहा है. उनके काल के प्रसिद्ध साहित्यकार कौन कौन थे. कोटा, राजस्थान से सुरेन्द्र कुमार मेघवाल.

विक्टोरिया का जन्म 24 मई 1819 में हुआ था और वो 18 साल की उम्र में राजगद्दी पर बैठीं और 64 साल राज करने के बाद 22 जनवरी 1901 में उनका निधन हो गया. लेकिन उनके काल को औद्योगिक प्रगति और ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार का काल माना जाता है. इस काल में बड़े बड़े साहित्यकार, उपन्यासकार और कवि भी हुए, जैसे चार्ल्स डिकिंस, विलियम थैकरे, ऐमिली ब्रॉन्टे, जॉर्ज ऐलियट, टॉमस हार्डी, आर ऐल स्टिवैंसन, लॉर्ड टैनिसन, रॉबर्ट ब्राउनिंग, रुडयार्ड किपलिंग, ऑस्कर वाइल्ड आदि.

गेंहूँ की बालीहरित क्रांति का जनक?
भारत में हरित क्रांति की पृष्ठभूमि क्या है और इसके जनक कौन थे...
पेटेंट और कॉपीराइट का चक्कर!पेटेंट और कॉपीराइट
पेटेंट क्या है और यह कॉपीराइट से किस तरह और कितना अलग है?
तितली के पंखों की सुंदरता कैसे?तितली के पंखों पर
ये तो हम जानते ही हैं कि तितली के पंख बहुत सुंदर होते हैं लेकिन...
'अप्रैल फ़ूल' के पीछे का राज़!'अप्रैल फ़ूल' का राज़!
दुनिया भर में मूर्ख दिवस के रूप में मशहूर अप्रैल फ़ूल के पीछे क्या राज़ है...
आपका दिल कितना भारी?दिल कितना भारी!
दिल का मामला नाज़ुक और बहुत अहम होता है. दिल कितना भारी होता है?
नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?नाइट ईटिंग सिंड्रोम
रात को खाने या नींद में चलने की तरह खाने की भी आदत होती क्या यह...
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?चमगादड़ का लटकना
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं या फिर रात में ही क्यों निकलते हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
हरित क्रांति का जनक कौन?
16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?
23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?
16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?
29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
समय आगे-पीछे करने का मामला!
22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
13 का चक्कर!!!
15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...
08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>