BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्राकृतिक गीज़र क्या होते हैं?

गर्म पानी का सोता यानी गीज़र
गर्म पानी का सोता यानी गीज़र
भूगोल संबंधी प्रश्न पूछा है मौलाबाग़ आरा भोजपुर बिहार से धीरेन्द्र सिंह यादव ने कि गीज़र क्या है.

गीज़र एक प्रकार का गर्म पानी का सोता होता है जो समय-समय पर फूटता है और इसमें से गर्म पानी और भाप निकलती है. गीज़र के लिए अनुकूल जल भौमिकी की आवश्यकता होती है जो पृथ्वी के कुछ ही स्थानों पर मौजूद है. ये गीज़र कैसे बनते हैं... पृथ्वी की सतह का पानी ज़मीन के अंदर जाकर जमा होता है और ऐसी चट्टान से टकराता है जो मैग्मा से तप रही हो. इससे पानी गर्म होने लगता है और फिर ऊपर उठता है और किसी चट्टान की दरार से होकर बाहर फूट पड़ता है. दुनिया में कोई एक हज़ार गीज़र हैं जिनमें से आधे अमरीका के यैलोस्टोन नेशनल पार्क में हैं.

गर्म पानी का इस्तेमाल करने के लिए बिजली की जिस मशीन (गीज़र) का इस्तेमाल होता है उसका नाम भी शायद इसी पर पड़ा होगा.

ग्राम पहलाम, सहरसा बिहार से जितेन्द्र कुमार पासवान पूछते हैं कि ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम किस देश में खेले गए थे.

प्राचीन ओलम्पिक खेल सबसे पहले ग्रीस के ओलम्पिया शहर में खेले गए थे लेकिन आधुनिक ओलम्पिक खेलों का इतिहास शुरु होता है 1896 से जब एक बार फिर ग्रीस में इन खेलों की शुरुआत हुई. तब से लगातार हर चार साल में इन खेलों का आयोजन होता रहा है. बस 1940 और 1944 को छोड़कर जब ये खेल विश्वयुद्ध के कारण नहीं हो पाए.

खेतको, हजारीबाग झारखंड से रामचन्द्र महतो ये जानना चाहते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी पुस्तक कौन सी है और इसके लेखक कौन हैं.

अंग्रेज़ी के लेखक जैफ़री चौसर की लिखी कैंटबरी टेल्स को अब तक की सबसे मंहगी पुस्तक माना जा सकता है. 1998 में हुई नीलामी में पहले संस्करण की एक प्रति 46 लाख पाउंड में बिकी और इसे ख़रीदा लंदन के एक पुस्तक विक्रेता मैग्स ब्रदर्स ने. यह पहला संस्करण 1477 में छपा था और केवल एक दर्जन प्रतियां छापी गई थीं.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय किस तरह का संस्थान है. पूछते हैं ग्राम पथराही, मधुबनी बिहार से परवेज़ आलम ख़ान.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली
यह विद्यालय देश में प्रमुख नाट्य संस्था है

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, रंगमंच का प्रशिक्षण देने वाली सबसे महत्वपूर्ण संस्था है जो दिल्ली में है. इसकी स्थापना संगीत नाटक अकादमी ने 1959 में की थी. इस विद्यालय का तीन साल का पाठ्यक्रम है जिसमें पहले साल रंगमंच संबंधित सभी विषयों की पढ़ाई होती है जिसमें पूर्वी व पश्चिमी नाट्य साहित्य, अभिनय, मूक अभिनय, योग, संगीत, रंगमंच- तकनीक, मंच सज्जा, वेषभूषा अभिकल्पना, रूप-सज्जा सभी कुछ होता है. दूसरे साल में आप अभिनय या फिर डिज़ाइन और निर्देशन में से किसी एक में विशेषज्ञता हासिल करते हैं. तीन साल बाद आपको डिप्लोमा मिलता है.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाख़िला लेने के लिए ज़रूरी है कि आपने बी ए या उसके समकक्ष डिग्री हासिल कर रखी हो और आपको रंगमंच का कुछ अनुभव ज़रूर हो. दाख़िले के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर स्वर-परीक्षा की जाती है और उसमें चयन किए गए प्रत्याशियों को एक कार्यशाला के लिए दिल्ली बुलाया जाता है. उसमें जो सफल होते हैं उन्हे दाख़िला मिल जाता है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का डिप्लोमा स्नातकोत्तर डिग्री के बराबर माना जाता है.

एड्स बीमारी के विषाणु एचआईवी का पूरा नाम क्या है और इसका पता किसने और कब लगाया था? एचआईवी से संक्रमित सबसे ज़्यादा लोग किस देश में हैं? ग्राम नैनाघाट, दरभंगा बिहार से कल्लू.

एचआईवी का पूरा नाम है ह्यूमन इम्यूनो डैफ़िशिएंसी वायरस. ये वायरस मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को क्षीण कर देता है जिससे एड्स या ऐक्वायर्ड इम्यून डैफ़िशिएंसी सिंड्रोम हो जाता है. ये माना जाता है कि 1984 में अमरीका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के डॉ रॉबर्ट गैलो, पेरिस के पास्चर इंस्टिट्यूट के डॉ लुक मॉन्टैग्नियर और कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय के डॉ जे लेवी ने उस रैट्रोवायरस की खोज की जिससे एड्स बीमारी होती है. तीनों अनुसंधान समूहों ने उसके नाम अलग अलग रखे थे लेकिन फिर एचआईवी नाम पर सहमति हो गई. एचआईवी से सबसे अधिक संक्रमित लोग दक्षिण अफ़्रीका में हैं. आँकड़ों के अनुसार क़रीब 53 लाख लोग इस वायरस के शिकार हैं और दूसरे स्थान पर भारत है जहां लगभग 51 लाख लोग इससे प्रभावित हैं.

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के ज़रिए सुनील गुप्ता ने पूछा है कि मंगल पांडेय मूलत कहाँ के रहने वाले थे.

मंगल पांडेय उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के नागवा गांव के रहने वाले थे. वो ईस्ट इंडिया कंपनी की 34 वीं बंगाल नेटिव इंफ़ैन्ट्री रैजिमैंट की पांचवी कंपनी के सिपाही थे. भारतीय सिपाही एक नई तरह की कारतूस के इस्तेमाल का विरोध कर रहे थे जिसपर कथित रूप से गाय और सुअर की चर्बी चढ़ी थी और जिसे मुंह से काटना पड़ता था. कंपनी राज के ख़िलाफ़ असंतोष के कारण और भी थे. 29 मार्च 1857 में मंगल पांडेय ने कलकत्ता के निकट, बैरकपुर में एक अँग्रेज़ अधिकारी पर हमला किया जिसके बाद उनका कोर्ट मार्शल हुआ और उन्हे फाँसी पर लटका दिया गया. इस घटना के बाद अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ असंतोष की आग ऐसी फैली कि उसने गदर का रूप ले लिया.

गेंहूँ की बालीहरित क्रांति का जनक?
भारत में हरित क्रांति की पृष्ठभूमि क्या है और इसके जनक कौन थे...
पेटेंट और कॉपीराइट का चक्कर!पेटेंट और कॉपीराइट
पेटेंट क्या है और यह कॉपीराइट से किस तरह और कितना अलग है?
तितली के पंखों की सुंदरता कैसे?तितली के पंखों पर
ये तो हम जानते ही हैं कि तितली के पंख बहुत सुंदर होते हैं लेकिन...
'अप्रैल फ़ूल' के पीछे का राज़!'अप्रैल फ़ूल' का राज़!
दुनिया भर में मूर्ख दिवस के रूप में मशहूर अप्रैल फ़ूल के पीछे क्या राज़ है...
आपका दिल कितना भारी?दिल कितना भारी!
दिल का मामला नाज़ुक और बहुत अहम होता है. दिल कितना भारी होता है?
नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?नाइट ईटिंग सिंड्रोम
रात को खाने या नींद में चलने की तरह खाने की भी आदत होती क्या यह...
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?चमगादड़ का लटकना
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं या फिर रात में ही क्यों निकलते हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
हरित क्रांति का जनक कौन?
16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?
23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?
16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?
29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
समय आगे-पीछे करने का मामला!
22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
13 का चक्कर!!!
15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...
08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>