BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 सितंबर, 2006 को 08:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रीफ़केस और सूटकेस का नाता!

सूटकेस
सूटकेस कई आकार के हो सकते हैं मगर ब्रीफ़केस आमतौर पर छोटे ही होते हैं
दुर्गापुर आगुल उड़ीसा से ज्योतिरंजन बिस्वाल ये जानना चाहते हैं कि सूटकेस और ब्रीफ़केस में क्या अंतर है.

सूटकेस मतलब ऐसा बक्सा जिसमें सूट और कपड़े आदि रखे जा सकें. जबकि ब्रीफ़केस में आमतौर पर काग़ज़, फ़ाइलें किताबें आदि रखे जाते हैं. सूटकेस का प्रयोग सफ़र के लिए किया जाता है जबकि ब्रीफ़केस का दफ़्तर जाने में.

विश्व में सबसे भारी और सबसे हल्की धातु कौन सी है. सुंडमारा, गोड्डा झारखंड से मनोज कुमार पंडित.

सबसे भारी धातु ऑस्मियम मानी जाती है. ये सबसे अधिक घनत्व वाली धातु है जो कच्चे प्लैटिनम में मिलती है. ज़हरीली होने के कारण इसका प्रयोग अन्य धातुओं में मिलाकर ही किया जाता है. फ़ाउन्टेन पैन की निब या ग्रामोफ़ोन रेकार्ड की सुंई की नोंक में इसका इस्तेमाल होता है. इसकी खोज 1803 में स्मिथसन टैनैन्ट ने लंदन में की थी. और सबसे हल्की धातु है लिथियम. इसमें गर्मी सोखने की बड़ी भारी क्षमता है इसलिए शीशा और चीनी मिट्टी की चीज़ें बनाने में इसका उपयोग किया जाता है. ये 1342 डिग्री सैन्टिग्रेड पर जाकर पिघलती है.

जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया क्या है. पूछती हैं सुपौल बिहार से गरिमा.

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का प्राथमिक लक्ष्य है देश का मानचित्र बनाना इसके अलावा खनिज सम्पदा की खोज करना और उस जानकारी का विश्लेषण करना उसका देश की प्रगति में योगदान हो इस प्रक्रिया में मदद करना. इसकी स्थापना 1851 में ब्रिटिश राज ने कोयले के भंडारों की खोज के उद्देशय से की थी. लेकिन कालान्तर में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और कई क्षेत्रों में काम करने लगा जिसमें भूकम्प, समुद्र तल और ग्लेशियरों का अध्ययन शामिल है. इसका मुख्यालय कोलकाता में है और नौ क्षेत्रीय कार्यालय हैं.

मदर टैरेसा का जन्म युगोस्लाविया में हुआ था या अल्बानिया में. सरसारा मधुबनी बिहार से शंभू कुमार अकेला.

मदर टेरेसा
मदर टेरेसा कोलकाता में रहती थीं

मदर टैरेसा का जन्म मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्ये में 27 अगस्त 1910 में हुआ था. मैसेडोनिया तब युगोस्लाविया का हिस्सा हुआ करता था और 1991 में अलग हुआ. मदर टैरेसा का परिवार अल्बानियाई मूल का था इसलिए कुछ लोग उन्हे अल्बानियाई भी कहते हैं. उन्हे बारह वर्ष की उम्र में ये अनुभूति हुई कि उन्हे ईसा मसीह का संदेश फैलाना है. अठ्ठारह साल की उम्र में उन्होने घर छोड़ दिया और आयरिश ननों के संगठन सिस्टर्स ऑफ़ लोरैटो में शामिल हो गईं और प्रशिक्षण के बाद सन 1931 में भारत भेजी गईं. कई साल कोलकाता के सेन्ट मैरीज़ हाई स्कूल में पढ़ाने के बाद वो ग़रीबों की सेवा में लग गईं और उन्होने मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी की स्थापना की.

कोठवारा, गया बिहार से दिलीप कुमार पटेल पूछते हैं कि गांव देहात में बच्चों को टीका लगाना ठीक है क्या. क्योंकि इन टीकों को फ़्रिज में रखना पड़ता है जबकि गांव में तो बिजली रहती नहीं.

दिलीप जी बच्चों को टीके लगवाना ठीक ही नहीं बहुत ज़रूरी है. इन टीकों को टीके बनाने वाली कम्पनी से लेकर गांव तक पहुंचने तक ठंडी जगह रखा जाता है जिससे ये ख़राब न हों. राज्य से ये टीके ठंडी वैन के ज़रिए ज़िले में पहुंचाए जाते हैं जहां उन्हे फ़्रीज़र में रखा जाता है. उसके बाद उन्हे ब्लॉक में और फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक ठंडी वैन से ही ले जाया जाता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 30 से 35 हज़ार की आबादी पर होता है. वहां से टीके उप-केन्द्र पहुंचाए जाते हैं. उप-केन्द्र 4 से 5 हज़ार की आबादी पर होता है जिसमें तीन से चार गांव आते हैं. गांव में टीकाकरण के लिए ये टीके ठंडे बक्से में रखकर पहुंचाए जाते हैं और उसी दिन लगा दिए जाते हैं.

श्रीलंका की पहली राष्ट्रपति कौन थीं कब बनी उनकी उम्र क्या थी. नोखामंडी राजस्थान से जितेन्द्र कुमार बैद.

जितेन्द्र जी श्रीलंका के पहले राष्ट्रपति थे जे आर जयवर्द्धन. अक्तूबर 1977 में संविधान में संशोधन करके श्रीलंका में राष्ट्रपति प्रणाली लागू की गई. इसके अधीन राष्ट्रपति का सीधा चुनाव होना तय हुआ. पहली महिला राष्ट्रपति थीं चंद्रिका कुमारतुंगा जो 1994 में चुनी गईं. उस समय उनकी उम्र कोई 49 साल थी. चंद्रिका कुमारतुंगा सोलोमन भंडारनायके और सिरिमाओ भंडारनायके की बेटी हैं. सोलोमन भंडारनायके श्रीलंका के प्रधानमंत्री थे और उनकी हत्या के बाद उनकी पत्नी सिरिमाओ दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

गेंहूँ की बालीहरित क्रांति का जनक?
भारत में हरित क्रांति की पृष्ठभूमि क्या है और इसके जनक कौन थे...
पेटेंट और कॉपीराइट का चक्कर!पेटेंट और कॉपीराइट
पेटेंट क्या है और यह कॉपीराइट से किस तरह और कितना अलग है?
तितली के पंखों की सुंदरता कैसे?तितली के पंखों पर
ये तो हम जानते ही हैं कि तितली के पंख बहुत सुंदर होते हैं लेकिन...
'अप्रैल फ़ूल' के पीछे का राज़!'अप्रैल फ़ूल' का राज़!
दुनिया भर में मूर्ख दिवस के रूप में मशहूर अप्रैल फ़ूल के पीछे क्या राज़ है...
आपका दिल कितना भारी?दिल कितना भारी!
दिल का मामला नाज़ुक और बहुत अहम होता है. दिल कितना भारी होता है?
नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?नाइट ईटिंग सिंड्रोम
रात को खाने या नींद में चलने की तरह खाने की भी आदत होती क्या यह...
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?चमगादड़ का लटकना
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं या फिर रात में ही क्यों निकलते हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
हरित क्रांति का जनक कौन?
16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?
23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?
16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?
29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
समय आगे-पीछे करने का मामला!
22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
13 का चक्कर!!!
15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...
08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>