|
महिलाओं की आवाज़ का सुरीला होना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्राम सोनेहारा, ज़िला गढ़वा झारखंड से कुतुबुद्दीन ख़ान जानना चाहते हैं कि महिलाओं की आवाज़ सुरीली क्यों होती है. कुतुबुद्दीन साहब इसका कारण हमारे शरीर की बनावट है. जहां से हमारा गला शुरु होता है वहां वह दो भागों में बंट जाता है. एक से भोजन हमारे पेट में जाता है और दूसरे से हवा हमारे फेफड़ों में जाती है. जिस रास्ते हवा जाती है उसके ऊपरी सिरे को कंठ कहते हैं और यही आवाज़ निकालने का यंत्र है. हमारा कंठ तीन से चार सेंटीमीटर व्यास वाला एक खोखला अंग है जिसमें दो वाक तन्तु होते हैं. जब हम बोलते हैं तो हमारी मांसपेशियां इन वाकतन्तुओं को खींचती हैं और इसमें से गुज़रने वाली हवा इनमें कंपन पैदा करती है जो ध्वनि के रूप में सुनाई देती है. बचपन में लड़कों और लड़कियों की आवाज़ एक जैसी होती है लेकिन किशोरावस्था में आते आते लड़कों का कंठ बड़ा हो जाता है जिसकी वजह से उनकी आवाज़ भारी हो जाती है जबकि लड़कियों के कंठ में उतना विकास नहीं होता इसलिए वह पतली बनी रहती है. जासूसी उपन्यास शरलॉक होम्स के बारे में बताइए. ख़ैराबाद, पश्चिमी चम्पारण बिहार से सदफ़ रहमान. शरलॉक होम्स अंग्रेज़ी के उपन्यासकार आर्थर कॉनन डॉयल की कृति हैं जिनसे पाठकों का परिचय 1887 में ए स्टडी ऑफ़ स्कार्लैट नामक उपन्यास से हुआ. होम्स एक अत्यन्त सफल जासूस हैं, जो मुंह में पाइप दबाए, अपनी पैनी नज़र और मनोवैज्ञानिक समझ से मुश्किल से मुश्किल मामला हल कर लेते हैं. लेखक आर्थर कॉनन डॉयल की आतमकथा पढ़ने से ये अंदाज़ा होता है कि उन्होंने इस चरित्र को ऐडिनबरा विश्वविद्यालय के मैडिकल स्कूल के अपने एक अध्यापक डॉ जोज़फ़ बैल से प्रभावित होकर रचा था. उपन्यासों में शरलॉक होम्स और उनके मित्र डॉ वॉटसन लंदन की 221 बी बेकर स्ट्रीट के जिस मकान में रहते दिखाए गए हैं उसे सन् 1936 के बाद एक संग्रहालय में बदल दिया गया जो आज भी विक्टोरिया काल की शैली में सुरक्षित है. ब्रिटेन में कुल कितनी चुनावी पार्टियां हैं और प्रमुख पार्टियों के चुनाव चिन्ह क्या हैं. बाड़मेर राजस्थान से मांगीलाल गोदारा.
ब्रिटेन के चुनाव आयोग के अनुसार यहां कुल 118 पंजीकृत राजनीतिक दल हैं लेकिन इनमें से प्रमुख दल हैं लेबर पार्टी, कंज़र्वेटिव पार्टी और लिबरल डैमोक्रैट्स. लेबर पार्टी का गठन सालों चली मज़दूर संघ राजनीति के बाद 7 फ़रवरी 1900 में हुआ. यह सामाजिक लोकतंत्र में विश्वास करती है और पूंजीवादी व्यवस्था को अधिक संतुलित बनाना इसका लक्ष्य रहा है. लेबर पार्टी स्वतन्त्रता, समानता, सामाजिक न्याय और एकात्मता के सिद्धान्तों पर ब्रिटेन की कल्याणकारी व्यवस्था के निर्माण पर बल देती है. इसका चुनाव चिन्ह है लाल गुलाब. कंज़र्वेटिव पार्टी का गठन 1830 में हुआ इसकी विचारधारा रुढ़िवादी है जो पुरानी व्यवस्था को बनाए रखने के हक़ में है और व्यापक सुधार नहीं चाहती. ये मूल रूप से मध्यम वर्ग के लोगों की पार्टी है और उनके हितों को ध्यान में रखती है. इसका चुनाव चिन्ह है जलती मशाल पकड़े हुए हाथ. लिबरल डैमोक्रैट्स का गठन 1988 में लिबरल पार्टी और सोशल डैमोक्रैटिक पार्टी के विलय से हुआ. ये राजनीतिक और सामाजिक उदार नीतियों में विश्वास करती है. सामाजिक न्याय और कल्याणकारी व्यवस्था के प्रति वचनबद्ध है होने के साथ साथ आर्थिक स्वतन्त्रता और खुली बाज़ार व्यवस्था की पक्षधर है. इसका चुनाव चिन्ह है उड़ता हुआ पक्षी. हसपुरा, औरंगाबाद बिहार से बीरेन्द्र कुमार खत्री ने सवाल लिखा है, जो बोले सो निहाल का अर्थ क्या होता है. इस नाम से बनी फ़िल्म पर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है. वास्तव में नारा है बोले सो निहाल सत् स्री अकाल. जिसका मतलब ये है कि जिसकी भगवान में आस्था होगी उसका कल्याण होगा वह सुखी रहेगा. ये सिखों के लिए युद्ध का नारा हुआ करता था. इस फ़िल्म का विरोध इसलिए हुआ क्योंकि फ़िल्म का नाम धार्मिक नारे पर आधारित है जबकि फ़िल्म का धर्म से कोई संबंध नहीं, वह एक व्यवसायिक फ़िल्म है. और इसमें गुरबानी को तोड़ मरोड़ कर इस्तेमाल किया गया है जो कि सिख धर्म में सबसे बड़ा पाप माना जाता है. पटना बिहार से संजीव कुमार लिखते हैं कि डबल टोन दूध पीने से नुक़सान होता है या फ़ायदा. क्या इसमें विटामिन ए होता है. टोन और डबल टोन शब्द मुम्बई के पूर्व दुग्ध आयुक्त ने बनाए थे, भैंस के दूध को टोन और डबल टोन दूध से अलग करने के लिए. भैंस के दूध में 6 प्रतिशत वसा होती है, टोन दूध में 3 प्रतिशत वसा और डबल टोन में डेढ़ प्रतिशत वसा होती है. यूरोपीय देशों में गाय का दूध पिया जाता है जिसमें केवल 3 प्रतिशत वसा होती है. लेकिन टोन या डबल टोन दूध में प्रोटीन उसी मात्रा में बना रहता है इसलिए ये बहुत स्वास्थ्य वर्द्धक होता है. मतलब ये कि दूध में वसा के अलावा प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फ़ॉसफ़ोरस, आइरन, ज़िंक, विटामिन ए, बी, सी, डी और ई होते हैं. टोन और डबल टोन दूध में से केवल वसा निकाली जाती है बाक़ी तत्व बने रहते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें हरित क्रांति का जनक कौन?16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना नाइट ईटिंग सिंड्रोम क्या होता है?26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चमगादड़ उल्टे क्यों लटकते हैं?23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||