|
पुलित्ज़र पुरस्कार किन-किन श्रेणियों में? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्राम और पोस्ट ऑफ़िस सोनेहारा, गढ़वा झारखंड से कुतुबुद्दीन ख़ान पूछते हैं पुलित्ज़र पुरस्कार किन-किन क्षेत्रों में दिया जाता है और इसकी शुरुआत कब हुई? पुलित्ज़र पुरस्कार, हंगरी के एक समाचार पत्र प्रकाशक जोज़फ़ पुलित्ज़र के नाम पर दिया जाता है. उनका जन्म 10 अप्रैल 1847 में हंगरी में हुआ था. युवावस्था में वो अमरीकी सेना में भर्ती होकर अमरीका आ गए. कुछ साल बाद उन्होंने जर्मन भाषा के एक प्रमुख समाचार पत्र में काम करना शुरु किया जिसके फलस्वरूप उन्हें अख़बार में हिस्सेदारी भी मिल गई. पुलित्ज़र बड़े कर्मठ पत्रकार थे. उन्होंने सरकारी भ्रष्टाचार, करचोरी करने वाले धनी लोगों, जुएबाज़ों को अपनी खोजी पत्रकारिता का निशाना बनाया. उन्होंने एक बार कहा था कि अमरीका का भविष्य गढ़ने की शक्ति पत्रकारों की भावी पीढ़ियों के हाथों में है. सन् 1912 में पुलित्ज़र का देहांत हो गया. उसी साल कोलंबिया स्कूल ऑफ़ जर्नलिज़्म की स्थापना हुई और पहला पुलित्ज़र पुरस्कार 1917 में दिया गया. आगे चलकर इसमें अन्य क्षेत्र जुड़ते चले गए और अब ये पुरस्कार पत्रकारिता के अलावा इतिहास, कथा साहित्य, काव्य, जीवनी, आत्मकथा, नाटक और संगीत की 21 श्रेणियों में दिए जाते हैं. बलिया, किशनगंज बिहार से शमा बेगम रूहानी, सीमा बेगम रूहानी और हसन जावेद पूछते हैं, सोप ऑपेरा शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई और टेलिविज़न की दुनिया से ये कैसे जुड़ा. पहले ये बता दें कि सोप ऑपेरा शब्द रेडियो और टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले श्रंखलाबद्ध नाटक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यानी टेलीविज़न पर आप जो सीरियल देखते हैं वही सोप ऑपेरा है. और ये शब्द इसलिए जन्मा क्योंकि आमतौर पर ये सीरियल दिन में दिखाए जाते थे जब महिलाएँ घर पर होती हैं. सीरियल के बीच-बीच में जो विज्ञापन आते वो साबुन, बर्तन साफ़ करने वाले पाउडर या कपड़े धोने के पाउडर जैसी घरेलू इस्तेमाल की चीज़ों के होते, जिससे महिलाओं को आकर्षित किया जा सके. साबुन को अंग्रेज़ी में सोप कहते हैं और ऑपेरा होता है संगीत नाटक. इसी से ये शब्द बना सोप ऑपेरा. ग्राम रेवतीपुर, ज़िला गज़ीपुर उत्तर प्रदेश के विनय राय और राम किंकर पांडेय जानना चाहते हैं कि विंडो शॉपिंग क्या बला है. विंडो शॉपिंग का मतलब है दुकानों की खिड़कियों में रखी चीज़ें देखकर महज़ क़ीमतों की तुलना करना लेकिन उन्हें ख़रीदना नहीं. गोलपहाड़ी जमशेदपुर से जंग बहादुर सिंह ये जानना चाहते हैं कि बीटिंग रिट्रीट समारोह क्यों होता है. क्या इसका संबंध केवल सेना से है या इसमें आम लोगों का भी कोई हिस्सा होता है. इसमें आम लोग हिस्सा नहीं लेते. इसकी बड़ी पुरानी परंपरा है. जब लड़ाई ख़त्म होती थी तो बैंड बजाकर उसे ख़त्म माना जाता था. भारत में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशाल परेड आयोजित होती है जो 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट के साथ समाप्त होती है. इसमें भारतीय सेना की जितनी इकाइयां हैं उन सबके बैंड हिस्सा लेते हैं. यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के सामने विजय चौक पर होता है, जिसमें राष्ट्रपति के अलावा थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख और गणमान्य अतिथि आते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग्रांड ट्रंक रोड किसने और कब बनवाई?28 जून, 2006 | पहला पन्ना फ़ीचर फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्री में अंतर?17 जून, 2006 | पहला पन्ना स्पाइडरमैन चरित्र किसने बनाया?09 जून, 2006 | पहला पन्ना बुध ग्रह ज़्यादा गर्म है या शुक्र?03 जून, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||