|
ग़ज़ा में इसराइली हमलों में चार की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी में शनिवार को इसराइली हमले में कम से कम चार लोग मारे गए हैं जिनमें दो किशोर हैं. ये दोनों किशोर बहन और भाई रफ़ा के नतूर परिवार से थे. इसराइली विमानों ने उनके घर के पास ही हवाई हमले किए जिसमें वे मारे गए. इन हमलों में उनकी माँ भी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई. अन्य इसराइली हवाई हमलों में दो अन्य लोग भी मारे गए हैं. इनके बारे में कहा गया है कि वे फ़लस्तीनी चरमपंथी थे. इन्हें मिलाकर इसराइली हवाई हमलों में गुरूवार से लेकर शनिवार तक कुल 15 लोग मारे जा चुके हैं. ग़ज़ा में अस्पतालों में मौजूद डॉक्टरों का कहना है कि शनिवार को इसराइली हमले होने के बाद बहुत से लोग घायल अवस्था में अस्पतालों में लाए गए हैं जिनमें से कुछ के घाव बहुत गंभीर थे. इसराइली सेना ने कहा है कि उसके विमानों ने इस इलाक़े में रात में हवाई हमले किए हैं और सभी हमले बंदूकधारियों को निशाना बनाकर किए गए थे और उनमें से कुछ लोग टैंक विनाशक मिसाइलें से भी लैस थे. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब इसराइली सेनाओं ने एक बंदूकधारी को निशाना बनाया तो एक धमाका हुआ जिससे ऐसा संकेत मिलता है कि उस बंदूकधारी के पास विस्फोटक भी थे. गत गुरूवार से बहुत से इसराइली टैंक रफ़ा शहर के बाहरी इलाक़े में इन हमलों में भाग ले रहे हैं. इसराइली सेना का कहना है कि वह फ़लस्तीनी चरमपंथियों की तलाश कर रही है और उन सुरंगों की भी जिनका इस्तेमाल वे करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा में इसराइली हमले में सात की मौत03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चेतावनियाँ नज़रअंदाज़ की गईं26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में संघर्षविराम पर सहमति नहीं26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अन्नान का तुरंत युद्धविराम का आग्रह26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में पर्यवेक्षकों की मौत25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल शांतिबलों की तैनाती पर सहमत24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले जारी, सीमा पर जमावड़ा22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||