|
ग़ज़ा में इसराइली हमले में सात की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि ग़ज़ा पट्टी में गुरूवार को इसराइली हमलों में कम से कम सात लोग मारे गए हैं जिनमें एक बच्चा भी है. दक्षिणी ग़ज़ा में स्थानीय लोगों ने कहा है कि लगभग 50 टैंक और बुलडोज़र ग़ज़ा के बहुत अंदर घुस गए और रफ़ा के नज़दीक मोर्चा संभाला. इसराइली सेना ने कहा है कि उसने चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया है जिनमें वह गुट भी शामिल था जो टैंक विरोधी रॉकेट दागने की तैयारी कर रहा था. इसराइली सैनिक दक्षिणी ग़ज़ा में बहुत भीतर तक घुस गए हैं जिसके साथ ही लड़ाई और भीषण हो गई है. इसराइल का कहना है कि उसने 25 जून को अपने एक सैनिक का अपहरण होने के बाद ग़ज़ा में सैनिक अभियान शुरू किया था. इसराइल का आरोप है कि कुछ फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने 19 वर्षीय सैनिक गिलाद शालित को पकड़ लिया था. समझा जाता है कि गुरूवार को इसराइली हमले में मारे गए लोगों में कम से कम दो आम लोग हैं. फ़लस्तीनी सूत्रों का कहना है कि कुछ चरमपंथी भी इन हमलों में मारे गए हैं. इसराइली सेना का कहना है कि उसके सैनिक दक्षिणी ग़ज़ा के उस इलाक़े में उन सुरंगों की तलाशी के लिए वहाँ गए हैं जिनका इस्तेमाल फ़लस्तीनी चरमपंथी हथियार लाने-ले जाने के लिए करते हैं. इसराइली सेना ने कहा कि उसने गुरूवार को गहानिया इलाक़े में दो फ़लस्तीनी गुटों को निशाना बनाकर हमला किया. यह इलाक़ा ग़ज़ा के हवाई अड्डे के नज़दीक है. इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल नहीं होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मारे गए लोगों में युवक भी था. इन हमलों में 26 लोग घायल भी हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में जुलाई में शुरू हुए इसराइली हमलों में 35 बच्चे मारे जा चुके हैं. इसराइली हमलों में 140 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं जिनमें ज़्यादातर आम लोग हैं. संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने बुधवार को चेतावनी जारी की थी कि ग़ज़ा में इसराइल के बार-बार ज़मीनी और हवाई हमलों और गोलाबारी की वजह से वहाँ मानवीय संकट पैदा होने के हालात पैदा हो गए हैं और जहाँ खाना, पानी और बिजली की भारी किल्लत हो गई है. इसराइल का कहना है कि उसे आम लोगों के इलाक़ों को इसलिए निशाना बनाना पड़ रहा है क्योंकि उन्हीं इलाक़ों से इसराइल की तरफ़ रॉकेट दागे जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चेतावनियाँ नज़रअंदाज़ की गईं26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में संघर्षविराम पर सहमति नहीं26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अन्नान का तुरंत युद्धविराम का आग्रह26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में पर्यवेक्षकों की मौत25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल शांतिबलों की तैनाती पर सहमत24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले जारी, सीमा पर जमावड़ा22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||