|
पोर्टेबल पिच क्या होती है? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुर्गापुर, अंगुल उड़ीसा से ज्योतिरंजन बिस्वाल ने पूछा है कि क्रिकेट में पोर्टेबल पिच क्या होती है? पोर्टेबल पिच न्यूज़ीलैंड में बनाई जाती हैं. इसके लिए 66 फ़ुट लम्बा, 10 फ़ुट चौड़ा और 15 से 18 इंच गहरा गढ्ढा खोदा जाता है. इसमें दो इंच, एक इंच और आधा इंच का पत्थर डालते हैं. उसके ऊपर रेत की तह बिछाई जाती है. फिर क्रिकेट की पिच की मिट्टी की आठ इंच की परत जमाई जाती है. उसपर घास लगाई जाती है जिसे तैयार होने में चार से छह सप्ताह का समय लगता है. जब भी इसकी ज़रूरत पड़ती है इसे मशीनों के ज़रिए उठाकर खेल के मैदान पर जमा दिया जाता है और एक सप्ताह बाद इसपर मैच खेला जा सकता है. इन पिचों का इस्तेमाल न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होता है जहां एक ही स्टेडियम में अलग-अलग मौसम में अलग-अलग खेल खेले जाते हैं. इवान तुरगेनॉफ़ बहरामपुर, ज़िला बेगुसराय बिहार से मोहम्मद निसार अहमद रूसी लेखक इवान तुरगेनॉफ़ के बारे में जानना चाहते हैं जो लियो टॉल्सटॉय के समकालीन थे. इवान तुरगेनॉफ़ का जन्म रूस के यूक्रेन क्षेत्र में सन 1818 में एक समृद्ध परिवार में हुआ था. उनका बचपन एकाकीपन में बीता. उनकी मां बड़ी सख़्त थीं और उनकी अकसर पिटाई हुआ करती थी. तुरगेनॉफ़ ने पहले सेन्ट पीटर्सबर्ग विश्वविद्यालय और फिर बर्लिन विश्वविद्यालय में पढ़ाई की. सन 1841 में उन्होने प्रशासनिक सेवा से अपने करियर की शुरुवात की लेकिन जब उनकी लिखी कविताएं लोकप्रिय होने लगीं तो वो पूरी तरह से लेखन के काम में जुट गए. तुरगेनॉफ ने उन्नीसवीं शताब्दी के रूस के आम जीवन पर उपन्यास, कविताएं और नाटक लिखे. वो ऑपेरा गायिका पॉलीन गार्सिया वियरदॉत से प्रेम करते थे लेकिन वो शादीशुदा थीं इसलिए उनका प्रेम सफल न हो सका. फिर भी वो उनके आस-पास या साथ-साथ रहे और सन 1871 में उनकी मृत्यु हो गई. रैडक्रॉस रैड क्रॉस का मुख्यालय कहाँ है, जानना चाहते हैं ग्राम मंडाटांड गिरिडीह बिहार के तौसीफ़ अहमद ख़ान.
अंतरराष्ट्रीय रैड क्रॉस का मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जिनीवा शहर में स्थित है. इसके संस्थापक थे हैनरी दूनॉं, जिनकी पुस्तक ए मैमरी ऑफ़ सॉलफ़रीनो से प्रेरित होकर फ़रवरी 1863 में जिनीवा पब्लिक वैलफ़ेयर सोसायटी ने एक समिति का गठन किया. पुस्तक में युद्ध के दौरान घायल हुए लोगों की सुरक्षा के लिए दूनॉं ने कुछ विचार रखे थे. अक्तूबर 1863 में सोलह देशों के प्रतिनिधियों ने कुछ सिद्धान्त अपनाए और सन 1864 में अंतरराष्ट्रीय रैड क्रॉस की स्थापना हुई. ये संस्था दुनिया में चल रहे सशस्त्र संघर्षों और आन्तरिक उपद्रवों से प्रभावित हुए लोगों की रक्षा के लिए काम करता है. इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून का संरक्षक माना जाता है. अल्पकालिक युद्ध जगरनाथपुर, मधुबनी बिहार से लालबाबू सिंह ये जानना चाहते हैं कि इतिहास में सबसे अल्पकालिक युद्ध कब और कहां हुआ था. पूर्वी अफ़्रीकी देश तंज़ानिया के तट के पास हिंद महासागर में स्थित द्वीप ज़ंज़ीबार में. कई सालों तक जर्मनी और ब्रिटेन के बीच इस द्वीप पर नियंत्रण को लेकर विवाद चलता रहा लेकिन 1880 के बाद धीर-धीरे ज़ंज़ीबार ब्रिटन के नियंत्रण में आ गया और वहां के सुल्तान ब्रिटिश आदेशों का पालन करते रहे. लेकिन जब 1896 में सुल्तान की मृत्यु हुई तो उनके दूसरे बेटे ने जर्मनी के सहयोग से राजगद्दी पर क़ब्ज़ा कर लिया. जर्मनी का वर्चस्व बढ़ता देख ब्रिटन ने सुल्तान को सत्ता छोड़ने के आदेश दिए. सुल्तान कहां मानने वाले थे उन्होने ढाई हज़ार अरब सैनिक इकठ्ठा कर लिए. ब्रिटेन ने 27 अगस्त 1896 को सुबह नौ बजे अपने युद्धपोतों से ज़ंज़ीबार पर बमबारी शुरु की और 45 मिनट बाद सुल्तान ने आत्मसमर्पण कर दिया. किस वैज्ञानिक का मस्तिष्क अब भी संग्रहालय में सुरक्षित रखा हुआ है. ग्राम जरगी, ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश से आनन्द कुमार कुशवाहा, उनकी उपलब्धियां जानना चाहते हैं. ऐलबर्ट आइंस्टाइन का मस्तिष्क वैज्ञानिक शोध के लिए सुरक्षित रखा हुआ है. आइंस्टाइन ने ख़ुद ये इच्छा ज़ाहिर की थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनका मस्तिष्क शोध के लिये रख लिया जाए और शेष शरीर को जला दिया जाए. 18 अप्रैल 1955 को 76 वर्ष की आयु में जब उनका निधन हुआ तो प्रिंसटन विश्वविद्यालय के रोगविज्ञानी डॉ टॉमस ऐस हार्वी ने आइंस्टाइन का मस्तिष्क निकाल लिया. जैसा कि आप जानते हैं ऐलबर्ट आइंस्टाइन ने सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज की थी और अद्भुत गणिज्ञ थे. उनका जन्म 14 मार्च 1879 में वरटमबर्ग जर्मनी में एक यहूदी परिवार में हुआ था. सन 1900 में वो स्विट्ज़रलैंड में गणित और भौतिकशास्त्र के अध्यापक हो गए. उसके बाद उन्होने ज़ूरिक विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि ली और शोधकार्य में जुट गए. उन्हे दुनिया के विश्वविद्यालयों से निमंत्रण मिलते रहे और वो भ्रमण करते रहे. 1935 में अमरीका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय में उनकी नियक्ति हो गई और वो अमरीकी नागरिक बन गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग्रांड ट्रंक रोड किसने और कब बनवाई?28 जून, 2006 | पहला पन्ना फ़ीचर फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्री में अंतर?17 जून, 2006 | पहला पन्ना स्पाइडरमैन चरित्र किसने बनाया?09 जून, 2006 | पहला पन्ना बुध ग्रह ज़्यादा गर्म है या शुक्र?03 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||