|
ग़ज़ा में इसराइली हमले में नौ की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र पश्चिमी तट और ग़ज़ा पट्टी में ताज़ा इसराइली हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. इसराइली टैंक बुधवार को सुबह होने से पहले ही ग़ज़ा पट्टी के केंद्रीय इलाक़े में स्थित मुग़ाज़ी शरणार्थी शिविर में घुस गए और उस समय भारी गोलीबारी हो रही थी. तीन सप्ताह के जारी इसराइली सैन्य अभियान में बुधवार को इसराइली सैनिक फिर से ग़ज़ा में घुस गए और ताज़ा हमलों में कम से कम छह फ़लस्तीनी मारे गए. इनमें कुछ फ़लस्तीनी चरमंपथी भी बताए गए हैं. फ़लस्तीनी सूत्रों का कहना है कि उसके कुछ देर बाद बाद इसराइली सैनिकों ने पश्चिमी तट के नैबलूस शहर में तीन फ़लस्तीनियों को गोली मार दी. इसराइली सैनिक क़रीब एक सप्ताह पहले ग़ज़ा के केंद्रीय इलाक़े से हट गए थे और बुधवार को सैनिक फिर से ग़ज़ा में घुस गए. इसराइली सेना ने कहा है कि ताज़ा अभियान में उसके पाँच सैनिक घायल हुए हैं. बुधवार को इसराइली सैन्य अभियान में लगभग 30 बख़्तरबंद वाहनों ने हिस्सा लिया. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार फ़लस्तीनी निवासियों ने बताया कि इसराइली सैनिक सूरज निकलने से पहले ही फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविर में घुस गए थे. फ़लस्तीनी अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि बुधवार को इसराइली अभियान में कम से कम 45 फ़लरस्तीनी ज़ख़्मी हो गए जिनमें कुछ बच्चे भी हैं. इसराइल ने क़रीब तीन सप्ताह पहले फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा में सैनिक अभियान शुरू किया था जब हमास की सैन्य शाखा ने एक इसराइली सैनिक गिलाद शालित को पकड़ लिया था. इसराइल ने कहा था कि उसके सैनिक अभियान का मक़सद अपने 19 वर्षीय सैनिक को छुड़ाना और फ़लस्तीनी चरमपंथियों की तरफ़ से होने वाले रॉकेट हमलों को रोकना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'लेबनान में अंतरराष्ट्रीय बल तैनात हो'17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल का निशाना बना मंत्रालय 17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हानिया की अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की अपील07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||