|
'इसराइल गज़ा को त्रासदी से बचाए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इसराइल से माँग की है कि वह गज़ा पट्टी को मानवीय त्रासदी से बचाने के लिए तत्काल क़दम उठाए. गज़ा पर इसराइली हमला शुरु होने के बाद से ये कोफ़ी अन्नान का दूसरा बयान है. इसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि इसराइल गज़ा में खाद्य सामग्री और ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करे और उस इकलौते बिजली घर की तुरंत मरम्मत करे जो इसराइली हवाई हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था. उल्लेखनीय है कि बंधक बनाए गए इसराइली सैनिक को छुड़वाने के लिए दो हफ़्ते पहले इसराइल ने गज़ा क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई शुरु की थी और तब से लगातार हमले जारी हैं. इस बीच फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ने युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था जिसे इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने ठुकरा दिया है. तीखा बयान बीबीसी के संयुक्त राष्ट्र संवाददाता रिचर्ड गैल्पिन का कहना है कि गज़ा पट्टी की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है और इसलिए उनके बयान लगातार तीखे होते जा रहे हैं.
अपने ताज़ा बयान में कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि फ़लस्तीनी नागरिक मानवीय समस्या का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके एकमात्र बिजली घर को इसराइली विमानों ने ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने खाद्य सामग्री और ईंधन की आपूर्ति पर लगाई गई इसराइली रोक पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे फ़लस्तीनियों के लिए जीवन और दूभर हो गया है. उन्होंने तत्काल ये प्रतिबंध हटाने की बात कही है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी, जो लगभग दस लाख फ़लस्तीनी शरणार्थियों की सहायता करती है, ने कहा था कि गज़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य को लेकर त्रासदी की आशंका है. एजेंसी ने कहा है कि क्षेत्र में पानी की किल्लत है और अब सीवेज प्लाँट भी चिंताजनक स्थिति में पहुँच गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने युद्धविराम का प्रस्ताव ठुकराया08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'गज़ा में सेना का अनुपातहीन उपयोग'07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना उत्तरी गज़ा तक पहुँची03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना संकट सुलझाने के लिए मिस्र की पहल01 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी मंत्री पकड़े29 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||