|
बग़दाद में कार बम धमाका, 66 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए कार बम धमाके में कम से कम 66 लोग मारे गए हैं और 100 अन्य घायल हैं. ये धमाका राजधानी बग़दाद के सद्र सिटी में हुआ जो शिया बहुल इलाक़ा है. एक अन्य घटना में एक महिला सुन्नी सांसद तैसीर नजह अल मशादानी और उनके सात अंगरक्षकों को अगवा कर लिया गया है. मशादानी इराक़ी एकॉर्डेंस फ़्रंट की सदस्य हैं, जो सुन्नी समुदाय की सबसे बड़ी संसदीय पार्टी है. उनकी पार्टी का कहना है कि दयाला शहर के शिया इलाक़े से उनका अपहरण कर लिया गया. सद्र सिटी के एक बाज़ार में धमाका उस समय हुआ जब पुलिस का एक गश्ती दल वहाँ से गुजर रहा था. मारे गए लोगों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. तनाव बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर ने बताया है कि यह हमला शिया-सुन्नी तनाव को बढ़ाने की कोशिश लगता है. सद्र सिटी शिया विद्रोही मेहदी आर्मी का गढ़ माना जाता है.
इराक़ की नई सरकार राजधानी बग़दाद में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की कोशिश में जुटी है लेकिन वहाँ लगातार हमले हो रहे हैं. पिछले दिनों इराक़ी सरकार ने हज़ारों इराक़ी और अमरीकी सैनिकों को राजधानी बग़दाद और आसपास के इलाक़ों में तैनात किया था ताकि स्थिति को काबू में लाया जा सके. ताज़ा हमले को पिछले कुछ महीनों के दौरान सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इराक़ी विद्रोही बाज़ार को ख़ास तौर पर अपना निशाना बनाते हैं क्योंकि यहाँ ज़्यादा भीड़ होती है. सोमवार को भी शिया बहुल बक़ूबा और हिला के बाज़ारों में धमाके हुए थे, जिनमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. पिछले महीने की 17 तारीख़ को भी इराक़ में कई जगह हमले हुए थे. इन हमलों में बाज़ारों को भी निशाना बनाया गया था जिनमें 40 से अधिक लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी परिवार की कथित हत्या की जाँच01 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में ज़रक़ावी की तारीफ़30 जून, 2006 | पहला पन्ना समारा दरगाह विस्फोट में गिरफ़्तारी28 जून, 2006 | पहला पन्ना रूस ने बंधकों की हत्या की पुष्टि की26 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रुसी बंधकों की हत्या26 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो धमाकों में 24 लोग मारे गए26 जून, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथी गुटों को क्षमादान का प्रस्ताव25 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर विद्रोहियों की मदद का आरोप23 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||