|
चरमपंथी गुटों को क्षमादान का प्रस्ताव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी देश में जारी हिंसक गतिविधियों को समाप्त करने के उद्देश्य से संसद में रविवार को एक राष्ट्रीय स्तर की मेल मिलाप संबंधी योजना का प्रस्ताव रखा है. इराक़ में सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही हिंसक गतिविधियां जारी हैं और धीरे धीरे शिया सुन्नी गुटों के बीच संघर्ष भी बढ़ गया है. इराक़ी अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय मेल मिलाप योजना में 28 बिंदु हैं जिसमें कई चरमपंथी गुटों को क्षमादान देने का प्रस्ताव भी है जिससे वो राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हो सकें. हालांकि अल क़ायदा और उससे जुड़े उन संगठनों को क्षमादान नहीं दिया जाएगा जिन्होंने इराक़ की आम जनता को निशाना बनाया है. इस प्रस्ताव के बीच चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं कि कुछ चरमपंथी गुट इन प्रस्तावों को खारिज कर सकते हैं. इस योजना का मुख्य प्रस्ताव है सुन्नी अरब चरमपंथी गुटों के साथ एक संवाद कायम करना और इसी के तहत क्षमादान की पेशकश की गई है. इस योजना में समुदाय के आधार पर ( शिया सुन्नी ) हिंसा रोकने की कोशिश भी शामिल है और एक बेहतरीन इराक़ी सेना के निर्माण की भी ताकि वो इराक़ की सुरक्षा का पूरा भार अमरीकी सेनाओं से अपने हाथ में ले सकें. रिपोर्टों के अनुसार इस योजना के ज़रिए मलिकी इराक़ की सुरक्षा पूर्ण रुप से इराक़ी सेना के हाथों में लाने के अपने वादे को पूरा करने की भी कोशिश करेंगे. उधर अमरीका से मिली ख़बरों के अनुसार अमरीकी सेना अगले 12 महीनों में अपने सैनिकों की संख्या में कमी लाना चाहती है. राष्ट्रीय मेल मिलाप योजना में सद्दाम हुसैन की बाथ पार्टी के पूर्व सदस्यों की स्थिति की समीक्षा का भी प्रस्ताव है. अमरीकी हमले के बाद बाथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास कोई काम नहीं है. सुन्नी अरब राजनीतिज्ञों ने राष्ट्रीय योजना का सावधानीपूर्वक स्वागत किया है. संसद के एक सदस्य सलीम अब्दुल्ला का कहना था कि यह योजना तभी कारगर सिद्ध होगी जब अधिक से अधिक हथियारबंद गुटों को क्षमादान दिया जाएगा. इराक़ी संसद के स्पीकर महमूद अल मशदानी का कहना है कि इन प्रस्तावों के ज़रिए सुरक्षा और शांति का वातावरण तैयार करने की कोशिश की जाए रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका की 'इराक़ी चरमपंथियों' से वार्ता07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना मलिकी को सरकार बनाने का न्यौता22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी सरकार का स्वागत20 मई, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथ का मुक़ाबला करेंगे: मलिकी21 मई, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी सरकार का गठन20 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में सरकार गठन पर सहमति 19 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||