|
अमरीका से बातचीत निरर्थक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला ख़मेनेई ने कहा है कि परमाणु मसले पर अमरीका से बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है. ईरान के सरकारी टेलीविज़न पर उन्होंने कहा कि ईरान अपने यूरेनियम संवर्द्धन के बारे में आशंकाओं को दूर करने के लिए तैयार है, लेकिन संवर्द्धन कार्यक्रम को रोका नहीं जा सकता. ख़मेनेई ने कहा, "अमरीका से बातचीत का हमारे लिए कोई मतलब नहीं है. हमें ऐसी बातचीत से कोई लाभ नहीं होगा." उल्लेखनीय है कि अमरीका ने कहा था कि वह ईरान के साथ बातचीत में यूरोपीय देशों के साथ शामिल होने को तैयार है. समझौता नहीं इस बारे में ख़मेनेई ने कहा, "हम परमाणु प्रौद्योगिकी के अपने अधिकार पर किसी के साथ बातचीत नहीं करेंगे." उन्होंने कहा, "यदि वे हमारे इस अधिकार को स्वीकार करें, तब हम निगरानी के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं." संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु संवर्द्धन रोकने पर राज़ी करने के लिए ईरान के लिए एक पैकेज की घोषणा कीक है, लेकिन ईरान ने उस पर अपनी राय जाहिर नहीं किया है. ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनिज़ाद ने कहा है कि वह 22 अगस्त को अपना जवाब देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'यूरेनियम संवर्द्धन पर बातचीत संभव'24 जून, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रपति बुश ने ईरान को दी चेतावनी19 जून, 2006 | पहला पन्ना आगे बढ़ाया गया क़दम-ईरान16 जून, 2006 | पहला पन्ना विवाद पर सकारात्मक बहस हो: ईरान12 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान का यूरेनियम संवर्द्धन जारी'08 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान की प्रारंभिक प्रतिक्रिया सकारात्मक'07 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान के ताज़ा रुख़ का विश्लेषण07 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||