|
जी-8 बैठक में ऊर्जा, अन्य मुद्दों पर चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विकसित देशों के संगठन जी-8 की बैठक में विश्व की आर्थिक प्रगति के लिए पैदा हुए ख़तरों पर चर्चा हो रही है. ये चर्चा ऊर्जा की कीमत के साथ-साथ मुद्रा और शेयर बाज़ार के उतार-चढ़ाव पर केंद्रित है. विकसित देशों के वित्त मंत्रियों की ये बैठक रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में हो रही है. बैठक में इस विषय पर चिंता जताई गई है कि बढ़ती महँगाई के कारण केंद्रीय बैंक अपने सूद की दर बढ़ा सकते हैं. वित्त मंत्रियों की इस बैठक में विश्व की अर्थव्यवस्था की हालत पर बातचीत हो रही है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस संदर्भ में इन देशों का ऊर्जा की कीमत और व्यापार में असन्तुलन पर ध्यान केंद्रित करना भविष्य में पैदा होने वाले ख़तरों का सूचक है. इसी विषय में जहाँ रूस ऊर्जा निर्यात के विषय में दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक सऊदी अरब के प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामने आ रहा है वहीं उसकी विश्वसनीयता पर चिंता है. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस ने यूक्रेन को गैस आपूर्ति घटाई01 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बेस्लान की घटना में पुलिस की 'लापरवाही'28 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना विवादित गैस पाइप लाइन पर काम शुरू09 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना चेचन्या में संसद के लिए मतदान ख़त्म27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई पर ज़ोर05 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना पुतिन का तीसरे कार्यकाल से इनकार06 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बेसलान कांड में पुतिन निशाने पर23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||