|
चेचन्या में संसद के लिए मतदान ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेचन्या में आठ साल पहले रूसी सैनिकों के घुसने के बाद पहली बार नई संसद के लिए मतदान ख़त्म हो गया है. मतदान 57 प्रतिशत रहा. आठ साल पहले वहाँ रूसी सैनिकों के घुसने के बाद पहला चुनाव है. आठ साल पहले रूसी सेना ने चेचन्या को फिर से रूस के नियंत्रण में लाने के लिए कार्रवाई की थी. रूस सरकार का कहना है कि चेचन्या में चुनाव होने से साफ़ झलकता है कि इस रूसी गणराज्य में स्थिति तेज़ी से सामान्य हो रही है. लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शांति के बहुत कम संकेत नज़र आते हैं. चेचन्या में क़रीब एक दशक से संघर्ष चल रहा है जिसमें अनेक लोग मारे जा चुके हैं. चुनाव से पहले भी चेचन विद्रोहियों ने हमले जारी रखे और मतदान को नाकाम करने की भी धमकियाँ दी हैं. इन धमकियों को देखते हुए ही मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सुरक्षा इंतज़ामों में रूसी सैनिकों के साथ-साथ स्थानीय सुरक्षा बलों की मदद ली जा रही है. मानवाधिकार संगटनों ने चुनाव को एक दिखावा बताते हुए कहा है कि भय के माहौल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है. संगठनों ने आरोप लगाया है कि अधिकारी रूस समर्थक उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान में गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिणी रूस में कई हमले, 60 की मौत13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बेसलान कांड में पुतिन निशाने पर23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना चेचन विद्रोह जारी रहेगा09 मार्च, 2005 | पहला पन्ना चेचेन विद्रोही नेता मस्खादौफ़ मारे गए08 मार्च, 2005 | पहला पन्ना बेसलान जैसी कार्रवाइयों की धमकी04 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||