|
दक्षिणी रूस में कई हमले, 60 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी रूस में सरकारी और पुलिस इमारतों पर एक साथ किए गए कई हमलों में साठ लोग मारे गए हैं. ये हमले रॉकेट लॉंचरों से लैस अज्ञात लोगों ने किए. अधिकारियों के अनुसार मारे गए अधिकतर लोग चरमपंथी थे. अधिकारियों के अनुसार ये हमले कबारदिनो-बल्कारिया प्रांत की राजधानी नलचिक में हुए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि उसने सड़कों पर पड़े हुए हमलावरों, सैनिकों और आम नागरिकों के शव देखे हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नलचक शहर को 'सील' करने का आदेश दिया और बख़तरबंद वाहनों और सैनिकों को इलाक़े में तैनात कर दिया गया है. कबारदिनो-बल्कारिया प्रांत कबारदिनो-बल्कारिया एक मुस्लिम बहुल इलाक़ा है और यह चेचन्या के नज़दीक है. वहाँ कथित चरमपंथियों और अधिकारियों के बीच हाल में अनेक झड़पें हुई हैं. एक पुलिस थाने पर तो लोगों को बंधक बना लिया गया. विद्रोहियों की समर्थक एक वेबसाइट के अनुसार पड़ोसी चेचन्या प्रांत के चरमपंथियों ने कहा है कि उन्होंने सरकारी इमारतों पर हमला किया है. नलचिक सिटी में इस गोलीबारी ने एक स्कूल, हवाई अड्डा और कुछ सरकारी इमारतें अपनी ज़द में ले ली हैं जिसमें कुछ आम लोगों के भी घिर गए. प्रांतीय राष्ट्रपति अरसेन कनोकोफ़ ने समाचार एजेंसी इतरतास को बताया कि क़रीब 150 विद्रोहियों ने इस हमले में हिस्सा लिया जिसमें से क़रीब एक तिहाई मारे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में 12 आम लोग भी मारे गए हैं. सूत्रों के अनुसार कम से कम 40 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और अंतिम समाचार मिलने तक कुछ और घायल आ रहे थे. कॉकअसस प्रांत के आंतरिक्ष सुरक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने इतरतास से कहा कि विद्रोहियों ने थानों, सुरक्षा एजेंसियों, सैनिक छावनियों और हवाई अड्डे सहित कुछ अन्य ठिकानों पर सुनियोजित ढंग से हमले किए. अधिकारी ने कहा कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||