BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 मार्च, 2005 को 16:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चेचेन विद्रोही नेता मस्खादौफ़ मारे गए
अस्लान मस्खादौफ़
रूसी टीवी पर मस्खादौफ़ के शव की तस्वीरें
रूसी सेना का कहना है कि चेचन्या में एक विशेष सैनिक अभियान में चेचन विद्रोही नेता अस्लान मस्खादौफ़ मारे गए हैं.

डेनमार्क में चेचेन विद्रोहियों के एक प्रतिनिधि ने बीबीसी से अपने नेता के मारे जाने की पुष्टि की है.

ब्रिटेन में एक चेचेन नेता अख़मद ज़कायेफ़ ने का है कि मस्खादौफ़ की मौत उनके लिए एक बड़ा नुक़सान है मगर वे अपने उद्देश्य से नहीं डिगेंगे.

मस्खादौफ़ के मारे जाने की ख़बर सबसे पहले रूसी सेना के एक प्रवक्ता इल्या शाबाल्किन ने दी और कहा कि चेचेन नेता राजधानी ग्रोज़्नी के निकट तोल्स्तोय-यर्ट नामक गाँव में मारे गए.

प्रवक्ता ने कहा कि मस्खादौफ़ इस गाँव में एक बंकर में छिपे हुए थे.

रूसी टेलीविज़न पर मस्खादौफ़ के शव की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं.

इससे पहले कई बार मस्खादौफ़ के मारे जाने की ख़बरें आई थीं मगर वे ग़लत निकलीं.

विद्रोही नेता

अस्लान मस्खादौफ़
मस्ख़ादौफ़ चेचन्या के राष्ट्रपति रह चुके हैं

अस्लान मस्खादौफ़ रूस के दक्षिण स्थित गणराज्य चेचन्या में 1994 से 1996 तक चले सशस्त्र अलगाववादी आँदोलन के अगुआ नेता रहे हैं.

वे 1997 में चेचन्या के राष्ट्रपति भी बने थे.

मस्खादौफ़ ने पिछले महीने चेचन्या में एकतरफ़ा युद्धविराम की घोषणा की थी.

पिछले दिनों उन्होंने रूस सरकार के साथ बातचीत करने की भी बात करनी शुरू की थी.

मगर रूस ने बार-बार कहा है कि वह आतंकवादियों के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं करेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>